बालोद दुर्ग से लगी धमतरी जिले की सीमा पर ग्राम सेमरा के खारुन नदी मे खुलेआम हो रहा है रेत का अवैध व्यापार धमतरी खनिज विभाग को खबर नहीं
बालोद दुर्ग से लगी धमतरी जिले की सीमा पर ग्राम सेमरा के खारुन नदी मे खुलेआम हो रहा है रेत का अवैध व्यापार धमतरी खनिज विभाग को खबर नहीं
धमतरी=धमतरी जिले के दुर्ग बालोद से लगे हुए खारुन नदी के तट पर ग्राम सेमरा में रेत माफियाओं द्वारा खुलेआम रेत निकाल कर रेत का व्यापार किया जा रहा है।
आसपास के गांव के रेत परिवहन करने वालों से बिना रायल्टी के पैसे की वसूली की जा रही है। धमतरी जिले से दूर होने की वजह से खनिज विभाग को इसकी जानकारी नहीं हो पाई है जिसके कारण रेत माफियाओं का हौसला दिन-ब-दिन बुलंद होता जा रहा है। सुबह 5:00 बजे से रेत का व्यापार शुरू होता है जो शाम तक चलता है ग्राम सेमरा खनिज माफिया ने कई जगह रेत डंप करके रख ली है। खनिज की यह चोरी गांव के ही आत्माराम के संरक्षण में फूल फल रही है रही है। खनिज विभाग जिला धमतरी को इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।