विधायक देवेंद्र यादव को हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

 विधायक देवेंद्र यादव को हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

 

चुनाव याचिका पर सुनवाई करते हुए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने भिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने का निर्देश दिया है। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि नामांकन पत्र भरते समय व शपथ पत्र के साथ निर्वाचन आयोग को दी गई जानकारी में आपराधिक प्रकरण के साथ ही संपत्ति की जानकारी को छिपाया है।

बिलासपुर। चुनाव याचिका पर सुनवाई करते हुए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने भिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने का निर्देश दिया है। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि नामांकन पत्र भरते समय व शपथ पत्र के साथ निर्वाचन आयोग को दी गई जानकारी में आपराधिक प्रकरण के साथ ही संपत्ति की जानकारी को छिपाया है।

भिलाई विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में चुनाव याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता ने विधायक यादव पर आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग को शपथ पत्र के साथ जो जानकारी उन्होंने दी है उसमें महत्वपूर्ण जानकारी के साथ ही आपराधिक प्रकरणों को जानबुझकर छुपा लिया है। याचिकाकर्ता ने इसे गंभीर त्रुटि मानते हुए विधायक यादव के निर्वाचन को शून्य घोषित करने की मांग की है। मामले की सुनवाई जस्टिस राकेश मोहन पांडेय के सिंगल बेंच में हुई। प्रकरण की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने का निर्देश दिया है। प्रकरण की अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 20 मार्च की तिथि तय कर दी है।

याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट से यह कहा

याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी करते हुए अधिवक्ता डा निर्मल शुक्ला ने कहा कि आपराधिक मामलों और संपत्ति की जानकारी को जानबुझकर छिपाना जन प्रतिनिधि कानून 1951 के प्रविधानों का उल्लंघन है। इसआरोप में उम्मीदवार का निर्वाचन अवैध हो जाता है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने इसी आरोप में विधायक के निर्वाचन को शून्य घोषित करने की मांग कोर्ट से की है।

हाई कोर्ट ने नौ चुनाव याचिका

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में नौ विधानसभा सीट के परिणाम को चुनौती देते हुए याचिका दायर की गई है। पाटन विधानसभा के पराजित प्रत्याशी व सांसद विजय बघेल,पूर्व मंत्री व पत्थलगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामपुकार सिंह, जैसे दिग्गजों के अलावा छह अन्य विधानसभा सीट के निर्वाचन को चुनौती देते हुए याचिका दायर की गई है। प्रारंभिक सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने निर्वाचित विधायकों को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने कहा है।