छत्तीसगढ़ में थम नहीं रहा है तेज रफ्तार का कहर, ट्रेलर की चेपट में आने से बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत

 छत्तीसगढ़ में थम नहीं रहा है तेज रफ्तार का कहर, ट्रेलर की चेपट में आने से बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान

 

 

पेंड्रा ।  पेंड्रा में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और देर रात को एक बार फिर सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है। दरअसल, रानीअटारी से कोयला लेकर रायपुर की ओर जा रही एक ट्रेलर से विपरीत दिशा की ओर से आ रही तेज मोटरसाइकिल भाडी गांव के चौराहे पर जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।

 

मृतक युवकों में से एक की पहचान हर्राडीह गांव के रहने वाले मिलन सिंह आर्मों के रूप में हुई है जबकि दूसरे युवक की पहचान की जा रही है। वहीं मौके पर पहुंची पेंड्रा थाना और यातायात पुलिस ने हादसे के बाद लगे वाहनों की कतार को क्लियर कराया और हादसे की जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस दूसरे मृतक के बारे में पतासाजी भी की जा रही है।