दुर्ग से अयोध्या के लिए रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन, भक्तों में दिखा उत्साह, जय श्रीराम के नारे से गूंजा स्‍टेशन

 दुर्ग से अयोध्या के लिए रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन, भक्तों में दिखा उत्साह, जय श्रीराम के नारे से गूंजा स्‍टेशन

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान

 

 

दुर्ग से अयोध्या के लिए रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन, भक्तों में दिखा उत्साह, जय श्रीराम के नारे से गूंजा स्‍टेशन

 

दुर्ग= अयोध्या में भाव श्री राम मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनके दर्शन के लिए दुर्ग से पहले आस्था स्पेशल ट्रेन  दुर्ग रेलवे स्टेशन से रवाना हो गई। इस ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना होने वाले राम भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। पूरा स्टेशन परिसर जय जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। वहीं ट्रेन के भीतर भी कोई जय जय श्री राम के जयकारे लगा रहा है तो हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ रहा है। राम भक्तों की टोली में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक शामिल है। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता भी स्टेशन पहुंचे।

आस्था स्पेशल ट्रेन में 22 कोच

22 कोच वाली इस ट्रेन में दुर्ग संभाग के कुल 361 राम भक्त रवाना हुए। इस ट्रेन में 20 कोच है, इनमें 18 स्लीपर एवं दो एसएलआर कोच है जो सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए हैं इसके अलावा प्रत्येक कोच में आईआरसीटीसी के द्वारा क्लीनर एवं सुपरविजन के लिए व्यवस्था की गई है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए फल पानी की व्यवस्था की गई है।