दो बच्चों की मां का खौफनाक कदम, मासूमों संग ऐसे लगाया मौत को गले, घटना के वक्त घर पर नहीं था पति
दो बच्चों की मां का खौफनाक कदम, मासूमों संग ऐसे लगाया मौत को गले, घटना के वक्त घर पर नहीं था पति
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान बीरेंद्र कुमार चौधरी
बालोद= छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां महिला औरव दो बच्चों का शव फंदे से लटका पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने तीनों के शव को फंदे से उतारा और पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दरअसल, यह घटना बालोद के गुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोचेरा की है। जानकारी के अनुसार यहां महिला और दो बच्चों का शव फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों के मुताबिक जिस समय यह घटना हुई मृतका हेमलता (26 वर्ष) अपने दोनों बच्चों सहित घर में अकेली थी। मृतका का पति तुमेश्वर गुरुर के अस्पताल में ठेकेदारी के तहत मिस्त्री कार्य करने के लिए गया हुआ था।
दीवार फांदकर घर में घुसा ससुर
सास की तबीयत खराब होने पर ससुर लिखन साहू ने गुरुर अस्पताल में ही भर्ती कराया था। अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराकर जब ससुर लिखन साहू दोपहर तीन बजे घर आया तो घर का दोनों दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद वह अपने भाई के घर की दीवार को फांदकर घर में प्रवेश किया तो देखा तो बहू और बच्चे फंदे पर लटके हुए थे।
ससुर का कहना है कि सुबह बच्चों को अपने साथ अस्पताल भी ले जाने वाले थे, लेकिन उनकी बहू ने मना कर दिया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है। स्वजनों से भी पूछताछ जारी है। घटनास्थल पर जांच के लिए एडिशनल एसपी सुशील नायक, एसडीओपी बोनिफास एक्का, थाना प्रभारी भानु प्रताप साव, नायब तहसीलदार आशीष कुमार दिहारे, एस आई कुलेश्वर यादव आदि जुटे हुए हैं।