छत्तीसगढ़ के गांवों और शहरों में होगा भगवान राम का यशोगान, पजीकृत मानस मंडलियों को कार्यक्रम के लिए दिए जाएंगे 5 हजार रुपये
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान
रायपुर। श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रदेशभर में महा उत्सव मनाया जाएगा। राज्य सरकार ने इस उत्सव को भव्य रूप से मनाएं जाने का निर्णय लिया है। अयोध्या में आयोजित किए जा रहे श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे प्रदेश में भव्य रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
प्रत्येक जिला मुख्यालय और विकासखंड के कम से कम एक प्रतिष्ठित मंदिर में कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही राम वनगमन पथ के स्थलों पर भी विशेष कार्यक्रम होंगे। भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए चिन्हारी पोर्टल में पंजीकृत रामायण मानस मंडली को दिए जाने वाले प्रोत्साहन राशि को संबंधित जिला कलेक्टर को आवंटित कर दिया है।
छत्तीसगढ़ के गांवों और शहरों में होगा भगवान राम का यशोगान, पजीकृत मानस मंडलियों को कार्यक्रम के लिए दिए जाएंगे 5 हजार रुपये
पंजीकृत प्रत्येक मानस मंडलियों को दिया जाएगा पांच हजार रुपये
6,208 मंडलियों के लिए तीन करोड़ 10 लाख 40 हजार रुपये की राशि जारी की गई है। प्रत्येक मानस मंडलियों को 5,000 की राशि का भुगतान किया जाएगा। राज्य के 146 विकासखंडों में आयोजन के लिए एक करोड़ 14 लाख 25 हजार का आवंटन कलेक्टर के माध्यम से जारी किया गया है। रायपुर, धमतरी, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, दंतेवाड़ा, बीजापुर, बिलासपुर, सक्ती जिले को 3.25 लाख रुपये जारी किया गया है।
जिले और पंजीकृत मंडली
प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पंजीकृत मानस मंडलियों में रायपुर में 257, बलौदाबाजार-भाटापारा में 248, गरियाबंद में 390, महासमुंद में 140, धमतरी में 309, दुर्ग में 236, बालोद में 183, बेमेतरा में 310, राजनांदगांव में 379, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 116, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 73, कबीरधाम में 109, बस्तर में 21, कोंडागांव में 45, नारायणपुर में 31, कांकेर में 92, दंतेवाड़ा में 13 मंडलियां पंजीकृत है।