युवक से हुए विवाद का दोस्त से लिया बदला, कटर से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर, सभी आरोपित गिरफ्तार
मोहम्मद आसिफ खान हेड ब्यूरो छत्तीसगढ़, राम स्नेही गुप्ता मैनेजिंग एडिटर,
भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई के सेक्टर-10 स्थित श्री शंकरा विद्यालय गेट से कुछ दूरी पर छात्रों के एक गुट ने पुरानी रंजिश को लेकर एक छात्र पर कटर से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में 12वीं का छात्र बुरी तरह घायल हो गया। घायल छात्र को गंभीर अवस्था में रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना के बाद वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने हास्पिटल पहुंचकर घायल छात्र और उसके स्वजनों से मुलाकात की। साथ ही विधायक सेन ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। देर रात तक इस घटना में शामिल आरोपितों को भिलाई नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
युवक से विवाद के बाद दोस्त पर किया जानलेवा हमला
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-2 निवासी कक्षा 12वीं कामर्स का छात्र आदित्य कोठारी का परीक्षा से पहले लंच टाइम में कक्षा 9वीं के छात्र से विवाद हो गया। इसी बात पर उस छात्र ने दोपहर डेढ़ बजे स्कूल के गेट के बाहर अपने भाई सहित कुछ लड़कों को बुला लिया। वो सभी आदित्य का ही इंतजार कर रहे थे।
वह जैसे ही परीक्षा देकर अपने दोस्त हार्दिक समझदार के साथ स्कूल के गेट से बाहर निकला तभी वैभव शुक्ला, सक्षम, प्रणय बघेल एवं उसके अन्य साथियों ने आदित्य का रास्ता रोक लिया और प्रफुल्ल शुक्ला के साथ हुए विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगे। आदित्य और हार्दिक ने जब उन्हें गाली देने से मना किया तो वैभव शुक्ला एवं उसके अन्य साथी दोनों से हाथापाई करने लगे।
रायपुर अस्पताल में भर्ती
इसी बीच वैभव ने अपने हाथ में रखे धारदार वस्तु से हार्दिक पर हत्या करने की नीयत से प्राणघातक हमला कर दिया। इस हमले में हार्दिक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्कूल के वाहन में घायल हार्दिक को सेक्टर 9 अस्पताल ईलाज के ले जाया गया, लेकिन वहां डाक्टरों उसकी हालत गंभीर देख उसे रायपुर हास्पिटल रेफर कर दिया। आदित्य की रिपोर्ट पर भिलाई नगर पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत कार्रवाई की है। हार्दिक बारहवीं का छात्र होने के साथ ही वेटलिफ्टिंग का अच्छा खिलाड़ी भी है।