फोन में आवाज बदलकर खुद को दोस्त बताकर ठग लिए 50 हजार

मोहम्मद आसिफ खान हेड ब्यूरो छत्तीसगढ़, राम स्नेही गुप्ता मैनेजिंग एडिटर,

महासमुंद : पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह ने सभी समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों को आनलाईन सायबर फ्राड में रोकथाम लगाने हेतु स्कूल, कॉलेजों में आम जन में लोगों में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। साथ ही थाना में दर्ज सायबर फ्राड के शिकायतों के निकाल हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महासमुन्द मंजूलता बाज के दिशा-निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा सायबर फ्रॉड के प्रकरण में कार्यवाही की गई है.

अशोक कुमार चन्द्राकर निवासी वार्ड नं 17 कुर्मीपारा महासमुन्द ने थाने में शिकायत दर्ज करायी की किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर आवाज बदलकर अपने आप को दोस्त बताकर पैसो की आवश्यकता है कहा. जिसके बाद अशोक ने 50,000 /- रूपये जमा करा दिया। प्रार्थी के द्वारा अपने साथ आनलाईन फ्रॉड होने की बात बताने पर थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में सायबर पोर्टल के माध्यम से त्वरित कार्यवाही करते हुये सायबर शिकायत क्रमांक 33309230011050 पर प्रार्थी के बताये गये जानकारी यूपीआई के माध्यम से पेमेंट किया गया था जिस पर सायबर पोर्टल के माध्यम से एक्सिस बैंक ताज लिंक रोड ब्रांच आगरा उत्तर प्रदेश के खाता धारक के खाते में पैसा होल्ड किया गया। प्रकरण में कार्यवाही करते हुये स्थानीय बैंक के सहयोग एवं माननीय न्यायालय के माध्यम से प्रार्थी के फ्राड की राशि 50000/- रूपये पुन: प्रार्थी के बैंक खाते में वापस कराया गया है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन् में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी मंजू लता बाज, के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुश्री मोनिका श्याम, आरक्षक राजन कुमार पटेल, हेमू राज निषाद, हेमंत पटेल, वेदराम यादव द्वारा किया गया है।