छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए भाजपा ने तैयार किया रोडमैप, बनाई ये रणनीति,
मोहम्मद आसिफ खान हेड ब्यूरो छत्तीसगढ़, राम स्नेही गुप्ता मैनेजिंग एडिटर,
रायपुर (छत्तीसगढ़ भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रोडमैप तैयार किया है। दिल्ली-छत्तीसगढ़ के नेताओं के समन्वय से पार्टी जनता अभिनंदन समारोह आयोजित करेगी। इसके लिए हर संभाग में कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया है। इसमें विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं का भाजपा के प्रति जो भरोसा दिखा है उसे बरकरार रखने के लिए मोदी की गारंटी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं से भी जनता को अवगत कराया जाएगा।
जैनम भवन में भाजपा के शीर्ष नेताओं ने करीब छह घंटे तक लोकसभा चुनाव के लिए मंथन किया। इसके अलावा अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भाजपा जन-जन पहुंचाएगी। लोकसभा चुनाव कैसे जीतेंगे, इसके लिए सुझाव मांगे गए। इसके अलावा वर्तमान में राजनीतिक, संगठनत्मक, क्षेत्रीय और जाति का समीकरण पर चर्चा हुई है।
अजय चंद्राकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा सीटों को जीतने के लिए कार्य योजना बनाई गई है। मोदी की गारंटी है, उसमें तेजी से क्रियांवन करने के लिए दिल्ली और छत्तीसगढ़ के बीच संगठन के समयबद्ध कार्यक्रम तय हुए हैं। आने वाले दिनों में हर संभव बैठक होगी पूरा रोड में चुनाव को जीतने की दृष्टि से बनाया गया है।