छत्तीसगढ़ में गैंग्स ऑफ वासेपुर की तर्ज पर बनेगी “गैंग्स ऑफ रायपुर”
मोहम्मद आसिफ खान हेड ब्यूरो छत्तीसगढ़, राम स्नेही गुप्ता मैनेजिंग एडिटर,
रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की क्राइम से जुड़ी घटनाएं फिल्म में नजर आएंगी. जिस तरह गैंग्स ऑफ वासेपुर बनी थी.वैसे ही “गैंग्स ऑफ रायपुर” बनाई जाएगी.
इस फिल्म की कहानी में रायपुर की क्राइम से जुड़ी घटनाओं पर आधारित होगी.इस फिल्म के प्रोडूसर साजिद खान और डायरेक्टर के.शिव कुमार हैं.
लॉकडाउन में हुई घटनाएँ दर्शायी जाएंगी
फिल्म के निर्देशक और निर्माताओं ने बताया कि कोविड के समय शहर में नशे के लिए यंगस्टर्स कई तरह की दवाओं का भी इस्तेमाल कर रहे थे.
नशा नहीं मिलने के कारण कई घटनाएं भी हुईं.इन्हीं घटनाओं को फिल्म में दिखाया जाएगा.
जिसमें कॉमेडी, एक्शन, इमोशन और रोमांस का तड़का भी होगा.फिल्म की पूरी शूटिंग रायपुर और उसके आस-पास होगी.
उन्होंने बताया कि फिल्म संभवत 2024 की गर्मियो में देश एवं प्रदेश के सिनेमाघरो,मल्टीप्लेस में एक साथ रिलीज़ की जाएगी.
इस तारीख को होंगे ऑडिशन
“गैंग्स ऑफ रायपुर” फ़िल्म के लिए एक्केटर्स के ऑडिशन 15 से 18 जनवरी के बीच मोर माटी ऑफिस में 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच ऑडिशन लिए जाएंगे.
पहली बार छालीवुड छत्तीसगढ़ का बॉलीवुड की गालियों में होने वाले गैंगवार रोमांच रूप दिखाया जाएगा.
साथ ही फिल्म हिन्दी और छत्तीसगढ़ी दोनों ही भाषाओं में राज्य के साथ ही पूरे देश में रिलीज की जाएगी।
इस फिल्म का मकसद युवाओं में नशे की लत और उसके होने वाले दुष्परिणाम को दिखाना है।