छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी के बीच भूपेश बघेल का बड़ा आरोप, महतारी वंदन योजना के लिए बीजेपी फार्म भरवा के कर रही है भ्रमित
रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। इसी बीच कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। भाजपा ने घोषणा पत्र में विवाहित महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत एक हजार रुपये प्रति माह देने का ऐलान किया गया है।
इस वादे को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस ने बीजेपी पर योजना के लिए अभी से फार्म भरवाने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सूबे की महिलाओं से अपील की है कि वे बीजेपी के बहकावे में नहीं आए।
भारतीय जनता पार्टी के नेता केदार गुप्ता ने कहा है कि महतारी वंदना योजना को लेकर छत्तीसगढ़ की जनता जिस तरह से प्रतिक्रिया दे रही है कांग्रेस पार्टी उससे डर गई है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने भी तो बेरोजगारी भत्ते का फार्म भरवाया था लेकिन युवाओं को भत्ता अब तक नहीं दिया गया। गुप्ता ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है जो जनता तक जरूर पहुंचेगी।
घटना बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में महतारी वंदन योजना के फार्म बड़ी संख्या में कचरे के ढेर में मिलने के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से महिलाओं को योजना के फार्म दिए जा रहे हैं।
खुद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर वोटरों को रिझाने के लिए महतारी वंदन योजना का फॉर्म भराने का आरोप लगाया है। भूपेश बघेल का आरोप है कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इसे मोदी की गारंटी बताया है। हालांकि हमारा न्यूज़ चैनल इन आरोपों की पुष्टि नहीं करता ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पोस्ट करते हुए लिखा की की 2018 चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता में से वादा किया था कि हम किसानों का कर्ज माफ कर देंगे हमने सरकार बनने के बाद कर्ज माफ भी किया लेकिन हमने किसानों से कभी नहीं कहा कि इसके लिए पहले पंजीयन फॉर्म भरे । इस बार भी हम कर्ज माफ करेंगे हम हितग्राहियों से फॉर्म भरने के लिए नहीं कह रहे हैं लेकिन बीजेपी के लोग अब घूम-घूम कर महिलाओं से कह रहे हैं रजिस्ट्रेशन करवाइए मैं छत्तीसगढ़ की माता बहनों से अपील कर रहा हूं कि इनके झांसे में ना आए।