दुर्ग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आगमी विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष में BSF, SSB, CRPF, RPF फोर्स के साथ ली मीटिंग
दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग के द्वारा आगमी विधानसभा चुनाव के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 भिलाई के सभागार में बैठक ली गई। बैठक में सीआरपीएफ कमांडेंट श्री टी एम पेटे, श्री सुनील रही, सीआरपीएफ डीसी श्री सौरव कुमार श्री , बीएसएफ से कमांडेंट श्री पी. जादु, श्री देवेन्द्र, श्री हिमादा, श्री राजेश सिंह, श्री तेजपाल, श्री एम एस सैनी एवम एसएसबी, आरपीएफ,सीजीएसएपी के अधिकारी, दुर्ग पुलिस से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अनंत कुमार एवम समस्त राजपत्रित अधिकारी सम्मीलित हुए, बैठक में आगामी चुनाव एवम त्योहारी सीजन के को देखते हुए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई
माननीय चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के संबंध में चर्चा कर स्वतंत्र एवम निष्पक्ष चुनाव करने एवम आमनागरिकों को शांतिपूर्ण वातावरण का अहसास दिलाने के साथ साथ, आसामजिक तत्वों में कानून का भय करने हेतु फिक्स प्वाइंट, नाकेबंदी, फ्लैग मार्च, पैदल पेट्रोलिंग, पेट्रोलिंग, संवेदनशील मतदान केंद्र की सुरक्षा आदि पर चर्चा की गई।
उपरोक्त बैठक में बीएसएफ, एसएसबी, सीआरपीएफ,आरपीएफ के अधिकारी के साथ नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री मणि शंकर चंद्रा, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री विश्वदीपक त्रिपाठी, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री आशीष बंछोर उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक श्री चंद्र प्रकाश तिवारी पुलिस अनु विभाग अधिकारी धमधा श्री संजय पुंढीर प्रभारी कंट्रोल रूम आदि अधिकारी उपस्थित थे।