मेडिकल कॉलेज में नवजात की मौत से हड़कंप, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप, प्रबंधन ने गठित की जांच टीम

कोरबा.. कोरबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब जन्म के कुछ ही घंटे बाद नवजात की मौत हो गई। उसे आधी रात के बाद बुखार आने पर प्रसूता एसएनसीयू लेकर गई थी, जहां कुछ दवा दी गई थी। परिजनों का आरोप है कि महिला स्वास्थ्य कर्मी नींद में थी। उसकी लापरवाही के कारण ही मासूम की मौत हुई है। मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रबंधन ने जांच समिति गठित कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बालको थाना क्षेत्र के परसाभांठा में राहुल सिंह निवास करते हैं। वे बालको में कार्यरत है। राहुल सिंह की पत्नी पुतुम सिंह तीसरी बार गर्भवकी थी। उसे शुक्रवार को प्रसव पीड़ा होने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां दोपहर करीब 12:30 बजे प्रसूता ने एक शिशु को जन्मदिन दिया। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने नवजात शिशु को स्वस्थ बताया था। जच्चा-बच्चा दोनों को अस्पताल के प्रथम तल स्थित कक्ष में शिफ्ट कर किया गया था। जहां रात करीब 2:00 बजे नवजात को अचानक नवजात अचानक बुखार आने लगा जिसे लेकर प्रसूता एसएनसीयू कक्ष पहुंची ।
महिला कर्मचारी ड्यूटी में तैनात थी उसे कुछ दवाइयां दी इसके कुछ ही देर बाद नवजात शिशु की मौत हो गई परिजनों का आरोप है कि नर्स नींद में थी उसने नवजात शिशु को ओवरडोज दवा दि है। जिसके कारण मासूम की मौत हो गई है पूरे मामले की शिकायत परिजनों ने ना सिर्फ सिविल लाइन थाना बल्कि अस्पताल प्रबंधन में भी की है। मामला संज्ञान में आने पर अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल डॉक्टरों की पांच सदस्य टीम गठित कर दी । जांच में दोषी पाए जाने पर कर्मचारियों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी अस्पताल प्रबंधक द्वारा कहा गया ।