सीएम भूपेश बघेल करेंगे कल रायगढ़ में रोड शो’,भाजपा के कई स्टार प्रचारकों के मुकाबले सीएम ने थामी कमान

रायगढ़, चुनावी माहौल पूरी तरह गर्म हो चुका है। आम जनता भी उसी माहौल में ढल गई है। इस मौके को भुनाने के लिए राजनीतिक पार्टियां अपने मुख्य चेहरे को आगे कर रही हैं। भाजपा के लगातार कार्यक्रमों के बीच अब कांग्रेस ने भी प्रदेश के सबसे बड़े चेहरे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रायगढ़ दौरा तय किया है। कहा जा रहा है कि 13 नवंबर को वे धरमजयगढ़, तमनार और पुसौर में सभा और रोड शो कर सकते हैं
छग में यह विधानसभा चुनाव ऐतिहासिक होने वाला है। कांग्रेस-भाजपा में जुबानी जंग और ईडी की कार्रवाई के बीच चुनाव प्रचार चल रहा है। कांग्रेस ने पहले राहुल गांधी की सभा खरसिया में आयोजित की। अब रायगढ़ जिले की दूसरी विधानसभाओं में सीएम भूपेश बघेल का कार्यक्रम होने जा रहा है। प्रदेश में कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा भूपेश बघेल ही हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 13 नवंबर को सीएम की सभा धरमजयगढ़ विस के छाल, लैलूंगा विस के तमनार और रायगढ़ विस के पुसौर में हो सकती है। इसके बाद रायगढ़ में सीएम का रोड शो हो सकता है। इसके पहले सीएम मिनी स्टेडियम में नामांकन रैली में शामिल हुए थे। अगर नया कार्यक्रम तय हुआ तो यह उनका दूसरा कार्यक्रम होगा। रायगढ़ सीट को भाजपा ने सर्वाधिक प्राथमिकता वाली सूची में रखा है। इसीलिए कांग्रेस भी रायगढ़ सीट को ही टारगेट कर रही है। पीएम की सभा के बाद सीएम ने भी वहीं सभा की थी। अब अमित शाह के रोड शो के बाद भूपेश बघेल भी रायगढ़ में ऐसा ही भव्य कार्यक्रम कर सकते हैं।

टकराएंगे कई कार्यक्रम
आज 12 नवंबर को दीपावली के कारण प्रचार अभियान में थोड़ी बाधा आ गई। इसके अगले ही दिन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम भूपेश बघेल का एक साथ रायगढ दौरा हो सकता है । लेकिन एक ही दिन में दो बड़े नेताओं का कार्यक्रम से चुनावी माहौल और गर्म हो सकता है।