पूर्व मंत्री बृजमोहन के चैलेंज पर दीपक बैज ने किया पलटवार, कहा-  बृजमोहन को पहली बार उनके चहरे पर हार दिख रही है, हार से डरे हुए है इसलिए ऐसी हरकतें कर रहे है 

रायपुर : : पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के चैलेंज पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है, दीपक बैज ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल को पहली बार उनके चहरे पर हार दिख रही है, हार से डरे हुए है इसलिए ऐसी हरकतें कर रहे है.

उन्होंने कहा कि  की जनता और प्रशासन को डराने का काम कर रहे है, केवल डरा धमका कर चुनाव जीतना चाहते है. लेकिन यह लोकतंत्र है डराने और धमकाने का कोई स्थान नहीं, कांग्रेस पार्टी इसका मुंहतोड़ जवाब देगी, यह घटना प्रायोजित है, प्री प्लानिंग इनकी योजना है, बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण से चुनाव हार रहे है.