दुर्ग से जयपुर तक ही जाएंगी राजस्थान जानें वाली ये ट्रेनें, पांच ट्रेनों के बदले रूट

 दुर्ग से जयपुर तक ही जाएंगी राजस्थान जानें वाली ये ट्रेनें, पांच ट्रेनों के बदले रूट

रिपोर्टर वीरेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट भिलाई दुर्ग से,

रायपुर : उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत फुलेरा-गोविन्दी मारवाड़ सेक्शन में दोहरीकरण के साथ ही फुलेरा यार्ड रिमोर्डिंग का काम किया जाएगा। इस वजह से दुर्ग से जयपुर तक चार ट्रेनें चलेंगी। वहीं पांच ट्रेनों को परिवर्तित रूट से चलेंगी। दरअसल, रेलवे प्रशासन की ओर से अधोसंरचना विकास के लिए उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत फुलेरा-गोविन्दी मारवाड़ सेक्शन में दोहरीकरण का काम किया जाएगा। इसके साथ ही फुलेरा यार्ड रिमोर्डिंग का भी काम किया जाना है।

दोहरीकरण और फुलेरा यार्ड रिमोर्डिंग का काम 11 से 27 दिसंबर तक किया जाएगा। इस काम के फलस्वरुप कुछ ट्रेनों का परिचालन जयपुर तक ही होगा। इसके साथ ही कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से रवाना होगी।

दुर्ग से जयपुर तक ही चलेंगी ये ट्रेनें
24 दिसंबर को दुर्ग से चलने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस दुर्ग से जयपुर तक ही परिचालन होगा।

परिवर्तित मार्ग से जाने वाली ट्रेन

24 दिसंबर को बीकानेर से चलने वाली 20471 बीकानेर पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीकानेर ,चूरू ,जयपुर होकर रवाना होगी।
18,19,25 और 26 दिसंबर को बिलासपुर से चलने वाली 20843 बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जयपुर ,रिंगस, जंक्शन सीकर ,चूरू ,डेगाना जंक्शन होकर रवाना होगी।
21 और 23 दिसंबर को भगत की कोठी से चलने वाली 20844 भगत की कोठी बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग डेगाना जंक्शन चूरू सीकर रिंगस जंक्शन जयपुर होकर रवाना होगी.
14,16,21 और 23 दिसंबर को बिलासपुर से चलने वाली 20845 बिलासपुर बीकानेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जयपुर रिंगस जंक्शन सीकर चूरू डेगाना जंक्शन होकर रवाना होगी.
17,19,24 और 26 दिसंबर को बीकानेर से चलने वाली 20845 बीकानेर बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग बीकानेर चूरू रिंगस जंक्शन जयपुर होकर रवाना होगी…