भिलाई के पटाखा कारोबारी के घर ईडी की रेट, पिता पुत्र से पूछता जारी

रिपोर्टर वीरेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट भिलाई दुर्ग से,

दुर्ग- दुर्ग जिले के भिलाई नगर में आज सुबह 6:00 बजे फटाका व्यापारी सुरेश धींगनी के घर ई डि द्वारा छापेमारी की गई। सुरेश के घर इस महीने में दूसरी बार रेड पड़ी है कहां जा रहा है कि ई डि को महादेव एप एवं अन्य घोटालों में लेनदेन से जुड़े अन्य आम सबूत मिले हैं। इसी से जुड़े दस्तावेजों को खंगालने और पूछताछ करने ई डि की 8 से 10 सदस्यों की टीम भिलाई 3 स्थित पदुम नगर पहुंची है। घर पहुंचते ही टीम ने घर के सभी मेंबरों को अंदर बाहर और बाहर के अंदर आने जाने की मनाई की है इस दौरान किसी भी तरीके का बवाल ना हो इसीलिए सुरक्षा जवानों को घर के बाहर तैनात किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश धींगनी थोक पटाखे व्यापारी है और उनके निवास से कुछ ही दूरी पर महादेव सट्टा से जुड़े और दुबई में बैठे सौरभ चंद्राकर के बिजनेस पार्टनर दीप सावलानी का घर भी है।

सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि ई डि को महादेव बुक की काली कमाई के अवैध लेनदेन मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई आम दस्तावेज मिले हैं। इसी आधार पर वह एक महीने में दूसरी बार सुरेश धींगनी के घर जांच के लिए पहुंचे हैं अगर कोई कुत्ता सबूत मिलता है तो ई डि आगे कार्रवाई भी कर सकती है। फिलहाल टीम सुरेश से और उनके बेटे बंटी से पूछता कर रही है।