राहुल गांधी आज जनसभा को करेंगे संबोधित के कतकालो में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के पक्ष में राहुल गांधी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

रिपोर्टर मोहम्मद आसीफ खान की रिपोर्ट भिलाई दुर्ग से,

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हुआ जिसके बाद फिर से दूसरे चरण की तैयारियों को लेकर दिग्गजों का दौरा शुरू हुआ। इसी क्रम में आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। अंबिकापुर के कतकालो में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के पक्ष में राहुल गांधी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

जशपुर में प्रत्याशी विनय कुमार भगत के पक्ष में भी राहुल गांधी चुनावी सभा करेंगे। तय कार्यक्रम अनुसार राहुल गांधी दोपहर 12:00 अंबिकापुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे। दोपहर 1 बजे सन्ना खेल मैदान, जशपुर में आमसभा को संबोधित करेगें। कतकालो, अंबिकापुर के लिए दोपहर 2.10 को रवाना होंगे। दोपहर 3:00 अंबिकापुर के कतकालो में आम सभा को संबोधित करेंगे।