कलेक्टर ने एसपी की अनुशंसा पर 3 बदमाशों को किया जिला बदर, तीनों के खिलाफ दर्ज है कई अपराध,

रिपोर्टर मोहम्मद आसीफ खान की रिपोर्ट भिलाई दुर्ग से,

बिलासपुर : जिले में कलेक्टर ने एसपी की अनुशंसा पर तीन आदतन बदमाशों को जिला बदर किया है. जेल में बन्द मैडी और संतोष साहू के खिलाफ रासुका व ऋषभ पानीकर के खिलाफ जिलाबदर की कार्यवाही करने के बाद कलेक्टर ने फिर से जिले के आदतन अपराधी सुहेल खान,,राहुल माखीजा और सुनील कुर्रे को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है।

बिलासपुर एसपी ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने जिले के आदतन बदमाशों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। पहले भी दो के खिलाफ राशुका व एक के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की जा चुकी है और अब फिर से 3 निहायती किस्म के बदमाशों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की गई है।
जिला बदर किये गए बदमाशों के ऊपर विभिन्न प्रकार के गंभीर धाराएं दर्ज है। इसलिए इनके आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए कार्यवाही की गई है। इसी तरह अन्य बदमाशों पर भी नकर रखी जा रही है जरूरत पड़ने पर अन्यों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।