छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी,छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का अलर्ट,जानें कहां कैसा रहेगा मौसम…

रिपोर्टर मोहम्मद आसीफ खान की रिपोर्ट भिलाई दुर्ग से,

रायपुर: गुलाबी ठंड के शुरुआत के बीच छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री तक गिरावट आ सकती है।वही बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर जिले में हल्की बारिश और छींटे पड़ने की संभावना है। रायपुर में मौसम साफ रहेगा, वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में उत्तर से आ रही हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। रात और सुबह के दौरान शहर और आउटर के इलाकों में धुंध छाने लगा है। सोमवार को प्रदेश के एक दो जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। नारायणपुर जिले में 3 सेंटीमीटर पानी गिर गया।