आज होगा कई दिग्गजों के भविष्य का फैसला मतपेटी में कैद होगा किस्मत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 20 सीटों पर पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. जहां कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है. मतदाता आज इनके 5 साल के कामकाज को देखते हुए मतपेटी में उनका भविष्य कैद कर देंगे. जिसका फैसला 3 दिसंबर को आएगा. इसके बाद ये तय हो जाएगा कि जनता किसे सत्ता की गद्दी पर बैठाएगी और किसे और इंतजार करवाएगी.
बता दें कि, पहले चरण के 20 सीटों में से 10 सीटों पर 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. वहीं 10 सीटों पर 8 बजे से मतदान शुरू हुआ. जिन 10 सीटों पर 7 बजे मतदान शुरू हुआ है उनमें मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा है.
वहीं पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे 8 बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम 5 बजे तक चलेगा.
इन दिग्गजों की साख दांव पर
मंत्री मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, मोहन मरकाम और पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत पूर्व सीएम रमन सिंह का भविष्य दांव पर है. इसके अलावा भी कई ऐसे बड़े चेहरे हैं, जिनके सियासी सफर का फैसला होना है. जिनमें केदारनाथ कश्यप, नीलकंठ टेकाम, लता उसेंडी, विक्रम उसेंडी, महेश गागड़ा, लखेश्वर बघेल, संतराम नेताम, जतिन जायसवाल, शंकर धुर्वा, गिरीश देवांगन, छविंद्र कर्मा, विक्रम मंडावी, यशोदा वर्मा हैं.
मैदान पर 223 उम्मीदवार
पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार हैं. जिनमें 198 पुरूष और 25 महिला हैं. प्रथम चरण के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता और 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है प्रथम चरण में चुनाव के लिए कुल 5304 मतदाता केंद्र बनाए गए हैं।