छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, 3 लोगों की मौत
रिपोर्टर वीरेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट भिलाई दुर्ग से,
बालोद। जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां मोटसाइकिल पेड़ से टकरा गई. घटना इतनी भयानक थी कि 3 लोगों की मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार, हादसा बालोद -घोटिया मार्ग पर हुआ है. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. मृतक डौण्डी थाना के बतलाए जा रहे हैं. सभी को 108 के माध्यम से बालोद ले जाया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है.