कांग्रेस के घोषणा पत्र की 17 बड़ी गारंटी, पहली बार महिला समूह की कर्ज माफी

रिपोर्टर वीरेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट भिलाई दुर्ग से,

रायपुर- कांग्रेस पार्टी ने 5 संभाग मुख्यालय और दो बड़े जिलों में एक साथ कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया. इसमें 2023 के चुनाव के लिए पार्टी अपने वादे भी किए.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. आज पहले चरण का चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ने 5 संभाग मुख्यालय और दो बड़े जिलों में एक साथ कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया. इसमें 2023 के चुनाव के लिए पार्टी अपने वादे भी किए. लेकिन खास बात ये है कि इस बार कोई बड़ा नेता घोषणा पत्र जारी के दौरान शामिल नहीं हुआ.

7 अलग जगहों में एक साथ कांग्रेस का घोषणा पत्र हुआ जारी

दरअसल 2018 में जब घोषणा पत्र जारी हुआ तब कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मौजूद थे. अब 2023 के लिए प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल समेत 5 और बड़े नेताओं ने घोषणा पत्र जारी किया और सभी नेता अलग अलग जिलों में ये घोषणा पत्र जारी किया. कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. प्रदेश कांग्रेस भवन से प्रभारी कुमारी शैलजा ने घोषणा पत्र जारी किया. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव से घोषणा पत्र जारी किया. इसके अलावा पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर, उप मुख्य मंत्री टी एस सिंहदेव सरगुजा, डॉ चरण दास महंत बिलासपुर ताम्रध्वज साहू दुर्ग, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मो अकबर कवर्धा से घोषणा पत्र जारी किया.

अब तक कांग्रेस ने 17 बड़ी गारंटी जारी कर चुकी है
आपको बता दे कांग्रेस की घोषणा पत्र जारी होने से पहले आप तक आमसभा में कांग्रेस के बड़े नेताओं ने 17 गारंटी जारी की है। सबसे बड़ा किसानो की फिर से कर्ज माफी, जाति जनगणना, 20 लाख क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी, 17,5 लाख आवास, तेंदूपत्ता संग्रहालय को ₹4000 सालाना, लघु वन उपज की एमएसपी पर ₹10000 अतिरिक्त मिलेगा, सभी सरकारी स्कूल और कॉलेज में केजी से पीजी फ्री एजुकेशन, गरीबों को 10 लाख और अन्य को 5 लाख तक इलाज फ्री, भूमिहीन ग्रामीण मजदूर न्याय योजना की राशि अब ₹10000 होगी,

पहली बार महिला समूह का कर्ज माफी होगा

गैस सिलेंडर रिलीफ करने पर₹509 की सब्सिडी 200 यूनिट तक बिजली फ्री, समूह और सक्षम योजना के लिए गए कर्ज की माफी, आने वाले समय पर 700 नए ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना, सभी सरकारी स्कूल को स्वामी आत्मानंद स्कूल इंग्लिश और हिंदी मीडियम में अपडेट कर रहे हैं। सड़क दुर्घटना होने पर निशुल्क इलाज, परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6600 से अधिक वाहन मालिकों के बकाए का जवाब भी किया जाएगा। और राज्य के किसानों से तीवरा समर्थन मूल्य में लिया जाएगा।