ब्रेकिंग: दो सुरक्षाकर्मियों की बेरहमी से हत्या, खाट पर मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी

रिपोर्टर वीरेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट भिलाई दुर्ग से,

जांजगीर जिले से एक हत्या की खबर सामने आई है। यहां चांपा स्थित ग्राम सिवनी में संचालित शराब दुकान की सुरक्षा में लगे दो सुरक्षाकर्मियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। दोनों सुरक्षाकर्मी एक ही खाट पर सोए हुए थे जिनकी लाश सुबह सुबह लोगों ने देखी। जिसके बाद आसपास की इलाके में सनसनी फैल गई है।

वही लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। सुरक्षाकर्मियों की हत्या के बाद शराब दुकान में चोरी की आशंका भी जताई जा रही है, क्योंकि शराब दुकान का ताला टूटा हुआ पाया गया है। चांपा एसडीओपी और थाना प्रभारी मौके पर मौजूद हैं। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मृतक गार्ड यदुनंदन पटेल 29 वर्ष निवासी हाथनेवार दूसरा जय कुमार सूर्यवंशी 28 वर्ष ग्राम पिसोड़ा के निवासी थे.