पुलिस ने जब्त किया विस्फोटक सामग्री कोडेक्स वायर का जखीरा, ट्रक के जरिए किया जा रहा था अवैध परिवहन
रिपोर्टर वीरेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट भिलाई दुर्ग से,
बलरामपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों की चल रही सघन जांच के दौरान बलगी पुलिस ने विस्फोट में इस्तेमाल किए जाने वाले अपेक्स डी कोडेक्स वायर का जखीरा बरामद किया. पुलिस ने कोडेक्स वायर के साथ अवैध परिवहन करने पर 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ट्रक को जब्त किया है. जब्त सामग्री की कीमत 17 लाख आंकी गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चौकी बलगी के सामने लगे बेरियर में वाहन चेंकिग के दौरान वाड्रफनगर की ओर से आ रहे आइसर ट्रक क्रमांक टीएस. 30 टी 0700 को रोका गया. वाहन चालक ने अपना नाम तेलंगाना निवासी राजकुमारा स्वामी गौड जनागामा पिता राजामौली गौड (36 वर्ष) और परिचालन ने अपना नाम झारखंड निवासी गांधी कुमार यादव पिता भुनेश्वर यादव (24 वर्ष) बताया. वाहन चेकिंग के दौरान ट्राली में विस्फोटक सामग्री- APEX D CORD – II कोडेक्स वायर होना पाया गया.
पूछताछ में वाहन चालक द्वारा रूट चार्ट एवं विधिवत् सूचना देने संबंधित नियमों को उल्लंघन से नक्सल प्रभावित जिला बलरामपुर में खतरे को देखते हुए चालक के कब्जे से विस्फोटक सामग्री- APEX D CORD II 166 बाक्स (कीमत 17,57,044 रुपए) और आइसर ट्रक वाहन क्रमांक टीएस 30 टी 0700 (किमत लगभग 25,00000 रुपए) कुल जुमला करीब 42,57,044.00 रुपए जब्त किया गया.
मामला जमनातीय होने एवं सक्षम जमानतदार पेश करने पर आरोपी राजकुमारा स्वामी गौड जनागामा को जमानत मुचलका पर पाबंद कर रिहा किया गया. जो विस्फोटक सामग्री APEX D CORD II कोडेक्स डेटोनेटर का भारी मात्रा में उपेक्षापूर्ण गलत रूट मैप में बिना सुरक्षा एवं सूचना के परिवहन करते पाए जाने पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।