दुर्ग जिले में 100 फीसदी मतदान के लिए छात्रों ने जलाए 1500 दीप, विद्यार्थियों ने लिया जन जागरण संकल्प

रिपोर्टर वीरेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट भिलाई दुर्ग से,

दुर्ग जिले में 100 फ़ीसदी मतदान जागरूकता के लिए छात्रों ने चलाया 1500 दिए आपको बता दें कि इस दौरान दीप के प्रकाश से पूरा प्रांगण दीप उत्सव सा जगमगा उठा. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक सांख्यिकी अधिकारी अमित घोष ने बताया कि चुनाव में जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन दुर्ग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी कड़ी में कॉलेज के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया.

दुर्ग जिले के जगमगा उठे दीप   
खालसा स्कूल में आज शाम लगभग डेढ़ हजार महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं ने 17 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया. इस दौरान विद्यार्थियों ने दीप प्रज्वलित कर उसे मतदाता को समर्पित किया.

आपको बता दें कि इस दौरान दीप के प्रकाश से पूरा प्रांगण दीप उत्सव सा जगमगा उठा. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक सांख्यिकी अधिकारी अमित घोष ने बताया कि चुनाव में जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने स्कूली बच्चों को अपनी माताओं एवं परिवार के सदस्यों को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा. मतदान में महिलाओं की सहभागिता बहुत जरूरी है.

बच्चों से अपने घर के बड़े-बुजुर्गों को जाति-धर्म से उठकर, बिना किसी प्रलोभन के चुनाव में अपने मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कही. “एक दीप मतदाता के नाम” कार्यक्रम में आज जिले के विभिन्न कॉलेज से 1500 विद्यार्थियों ने मतदान के लिए जन जागरण का संकल्प लिया और जिला वासियों से 17 नवंबर को अवश्य मतदान करने का अपील किया है