घर से काम पर जाने निकला युवक रहस्यमयी ढंग से हुआ लापता, 7 दिन बाद भी नहीं चल सका पता
रिपोर्टर वीरेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट भिलाई दुर्ग से,
कोरबा:- कोरबा जिले में रहने वाला एक युवक रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया है, जिसके बाद से परिजनों द्वारा लगातार ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन 7 दिन बाद भी सफलता नहीं मिली है। युवक हरदीबाजार थानांतर्गत ग्राम धतूरा निवासी है। युवक का नाम दिनेश कौशिक है।
परिजनों ने बताया कि दिनेश 20 अक्टूबर को काम पर जाने के लिए घर से निकला था जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चला। परिजनों ने हरदीबाजार थाने में गुम इंसान का मामला दर्ज करवाया है, मामला दर्ज कर युवक की खोजबीन की जा रही है।परिजनों ने फोन नंबर 9399808057 जारी कर लोगों से अपील की है,कि अगर दिनेश के बारे में किसी तरह की जानकारी मिले तो इस नंबर पर सूचना देवें।