सीएम भूपेश बघेल ने की ईवीएम से नोटा विकल्प हटाने की मांग

 सीएम भूपेश बघेल ने की ईवीएम से नोटा विकल्प हटाने की मांग

रिपोर्टर वीरेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट भिलाई दुर्ग से,

सीएम भूपेश बघेल ने आज कहा कि ईवीएम में नोटा( नन अदर दैन एबव-इनमें से कोई नहीं) के विकल्प पर चुनाव आयोग को पुनर्विचार करना चाहिए । माना एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में सीएम ने कहा कि वो इसलिए कह रहे हैं कि कई बार नोटा को अधिक मत मिल जाते हैं।

इससे चुनाव परिणाम पर असर पड़ता है। इसलिए नोटा या विकल्प नहीं होना चाहिए।