मध्य प्रदेश के मंदसौर में बड़ा हादसा बाइक से टकराकर कुएं में गिरी कार, दस लोगों की मौत, बचाने उतरे शख्स ने भी दम तोड़ा

 मध्य प्रदेश के मंदसौर में बड़ा हादसा बाइक से टकराकर कुएं में गिरी कार, दस लोगों की मौत, बचाने उतरे शख्स ने भी दम तोड़ा

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार

 

मध्य प्रदेश के मंदसौर में बड़ा हादसा हो गया। एक कार बाइक से टकराकर कुएं में जा गिरी। वहीं उन्हें बचाने कुएं में उतरा शख्स भी लौटकर नहीं आ सका है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक 10 लोगों की मौत हो गई है। तीन घायल हैं। एक की तलाश की जा रही है।

 

मंदसौर।मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक बाइक सवार सहित कार सवार 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज हेतु जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि आंतरी माता जी के दर्शन के लिए जा रही कार बाइक से टकराकर बिना मुंडेर के कुए में जा गिरी। सूचना पर पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। कार सवार सभी लोग रतलाम के बताए जा रहे है। जानकारी मिलने पर मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और डीआईजी मनोज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को निर्देश दिए।