गिरधर सोनी को सहकार भारती के दूर्ग सम्भाग सयोजक नियुक्त किया गया

 गिरधर सोनी को सहकार भारती के दूर्ग सम्भाग सयोजक नियुक्त किया गया

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार

 

दुर्ग ग्रामीण बिधानसभा। वृहताकार सहकारी समिति उतई के प्रबन्धक गिरधर सोनी को सहकार भारती के संभाग संयोजक पद पर नियुक्त किया गया है।

यह नियुक्ति डॉ. लक्ष्मीकांत द्विवेदी प्रदेश अध्यक्ष सहकार भारती ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय के आघार पर किया गया।