इस महीने जनवरी में दो दिनों बंद रहेंगी शराब और मांस बिक्री की दुकानें, आदेश जारी, खोलने पर होगी सख्त कार्रवाई

 इस महीने जनवरी में दो दिनों बंद रहेंगी शराब और मांस बिक्री की दुकानें, आदेश जारी, खोलने पर होगी सख्त कार्रवाई

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार

 

 

26 जनवरी गणतंत्र दिवस और 30 जनवरी को रायपुर नगर निगम में शराब और मांस की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। रायपुर नगर निगम ने यह आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, अगर कोई दुकान खोली जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रायगढ़ में भी आदेश जारी किया गया है।

 

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों से हो रही है। इस बीच रायपुर नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं। रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 30 जनवरी को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के मौके पर मांस और मटन का बिक्री प्रतिबंधित रहेगा। राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में रायपुर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

 

दुकान बंद रखने का आदेश

रायपुर नगर निगम ने 26 जनवरी और 30 जनवरी को पशुवध गृहों और मांस-मटन विक्रय की सभी दुकानों को बंद रखने को कहा गया है। इन दोनों दिनों में किसी भी दुकान में मांस-मटन की बिक्री करते पाए जाने पर जब्त कार्रवाई के साथ ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

 

 

पर्यवेक्षण के लिए टीम

गणतंत्र दिवस और महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर रायपुर नगर निगम के सभी जोनों के स्वास्थ्य अधिकारी तथा स्वच्छता निरीक्षक मांस-मटन के विक्रय पर प्रतिबंध के आदेश का व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए उन्हें अपने-अपने जोन में मांस-मटन की दुकानों के सतत पर्यवेक्षण के लिए निर्देशित किया गया है।

 

 

शराब दुकानें भी रहेंगी बंद

बता दें कि 26 जनवरी को देशभर में ड्राय डे रहता है। इस दिन किसी भी राज्य में शराब की दुकानें नहीं खुलती हैं। वहीं, दूसरी तरफ रायगढ़ में भी शराब और मांस की बिक्री को लेकर आदेश जारी किया गया है। कहा गया है कि रायगढ़ नगर निगम की सीमा में अंतर्गत 26 जनवरी और 30 जनवरी को शराब और मांस मदिरा की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। अगर किसी तरह से मांस या फिर शराब की बिक्री की जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

 

सरगुजा में सीएम करेंगे ध्वाजारोहण

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरगुजा जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर राज्य के अन्य जिला मुख्यालयों में मंत्रीगण, सांसदगण और विधायकगण मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के संदेश का वाचन करेंगे।