महतारी वंदन योजना पर सियासत भूपेश बघेल का सरकार पर हमला कहा- सनी लियोन से इतना प्रेम योजना के लाभार्थी में था फर्जी नाम
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
‘इनसे व्यवस्था संभल नहीं रही है’, भूपेश बघेल का सरकार पर हमला
रायपुर: छत्तीसगढ़ की सियासत में इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन सुर्खियों में हैं। दरअसल, महतारी वंदन योजना के लाभार्थी में सनी लियोन का नाम आया है। इसके बाद कांग्रेस ने इस योजना पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। मामला बस्तर जिले के तालुर गांव का है। अब इस मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी टिप्पणी की है। सोमवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भूपेश बघेल भी पहुंचे थे। भूपेश बघेल ने इस दौरान सरकार पर जमकर निशाना साधा।
सनी लियोन से इतना प्रेम?
भूपेश बघेल ने कहा- आपसे व्यवस्था संभल नहीं रही है। आप सनी लियोन के खाते में पैसा ड़ाल रहे हो। उसको भी एक हजार रुपये दे रहे हो। इतना प्रेम है सनी लियोन से। खाता भी खुलवा दिए और 10 महीने से पैसे भी डाल रहे हो। भूपेश बघेल ने मंच से जैसे ही सनी लियोन का नाम लिया वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने जमकर तालियां बजाई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जारी किया लेटर
सनी लियोन के नाम पर पैसे भेजे जाने पर सियासत गर्म हो गई है। छएक पोस्ट किया है। इसमें लिखा है- “प्रिय सनी, जैसा तय हुआ था, हम महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आपको 1000 रुपये प्रतिमाह दिया करते थे जो निर्बाध जारी रहा। परंतु दुख की बात है कि कांग्रेस द्वारा भेद खोले जाने के बाद अब हम आपको इस योजना का लाभ नहीं दे पाएंगे, आपका पंजीयन निरस्त करना पड़ रहा है जिसके लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं। हर्ष का विषय है कि आपकी लोकप्रियता के कारण लोग अब आपको छत्तीसगढ़ में पीएम आवास भी देने की मांग कर रहे हैं। इस पर हम गंभीरता से विचार भी कर रहे हैं। असुविधा के लिए खेद है, संबंध बना रहे। आपकी सांय-सांय सरकार।”
फर्जी नाम पर हो रहा है घोटाला
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि महतारी वंदन योजना में फिल्म अभिनेत्री सनी लियोन के नाम से पिछले 10 माह से भुगतान किया जाना इस योजना की असली हकीकत को बताता है। सनी लियोन के नाम के सिर्फ एक प्रकरण का खुलासा हुआ है, हकीकत में पूरे प्रदेश में लाखों महिलाओं के नाम से प्रतिमाह फर्जी तरीके से राशि निकाल कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। महतारी वंदन योजना भाजपा सरकार के सुनियोजित भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा उदाहरण है। हर माह 450 करोड़ का घोटाला इस योजना में किया जा रहा है। नाम किसी का, एकाउंट किसी का 10 माह से अनवरत भुगतान बिना सुनियोजित षड़यंत्र और उच्चस्तरीय संरक्षण के संभव नहीं है।