भोपाल के जंगल में खड़ी लावारिस कार से मिला 52 KG सोना, 9 करोड़ कैश… IT रेड में काले खजाने का खुलासा

 भोपाल के जंगल में खड़ी लावारिस कार से मिला 52 KG सोना, 9 करोड़ कैश… IT रेड में काले खजाने का खुलासा

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग ने छापेमारी कर 52 किलो सोना और 9.86 करोड़ रुपये कैश बरामद किए. यह बरामदगी मेंडोरी के जंगलों में एक कार से हुई. दो दिन से चल रही आयकर विभाग और लोकायुक्त की संयुक्त रेड के दौरान ये रकम मिली है. इतनी बड़ी मात्रा में कैश और सोना देख अफसर हैरान रह गए.

 

भोपाल।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग  ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां आईटी की रेड में 52 किलो सोना और 9.86 करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए. यह रकम जंगल में खड़ी एक कार से बरामद हुई है. इतनी बड़ी मात्रा में सोना और कैश देख आयकर विभाग के अफसर भी दंग रह गए. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.