सीएम साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज, धान खरीदी, नगरीय निकाय चुनाव समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार,,,
विधानसभा शीतकालीन सत्र की तैयारियों पर हो सकती है चर्चा।
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने पर विचार।
धान खरीदी की व्यवस्था, बारदाने के संकट, राइस मिलर की मांग।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे मंत्रालय (महानदी भवन), नवा रायपुर में कैबिनेट की अहम बैठक आयोजित की जाएगी। इस कैबिनेट बैठक में धान खरीदी की व्यवस्था, बारदाने के संकट, राइस मिलर की मांग समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर चर्चा
बैठक में आगामी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के एजेंडे पर चर्चा की जाएगी। सरकार इस सत्र में कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पेश कर सकती है, जो राज्य के विकास और प्रशासनिक सुधारों के लिए अहम होंगे।
नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों पर होगा मंथन
राज्य में जल्द ही नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव प्रस्तावित है। सरकार चाहती है कि दोनों चुनाव एक साथ आयोजित किए जाएं। इसके लिए ऋचा शर्मा कमेटी की अनुशंसा पहले ही प्राप्त हो चुकी है। बैठक में यह निर्णय लिया जा सकता है कि चुनावों को संयुक्त रूप से कराया जाए या अलग-अलग।
बड़े फैसलों की संभावना
विशेषज्ञों का मानना है कि इस कैबिनेट बैठक में सरकार के कई रणनीतिक फैसले सामने आ सकते हैं। राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था और विकास योजनाओं के लिहाज से यह बैठक महत्वपूर्ण साबित होगी।naidunia_image
संविधान दिवस पदयात्रा में शामिल होंगे सीएम साय
कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 26 नवंबर को सुबह 9.30 बजे राजधानी रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में आयोजित संविधान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इस अवसर पर मेडिकल कालेज से अंबेडकर चौक तक आयोजित पदयात्रा में भी शामिल होंगे।
सुनील सोनी 28 को लेंगे विधानसभा में सदस्यता की शपथ
रायपुर-दक्षिण विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी 28 नवंबर को सुबह 11 बजे विधानसभा में सदस्य के रूप में शपथ लेंगे। शपथ की प्रक्रिया अध्यक्षीय कक्ष में होगी। विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह फिलहाल 27 नवंबर तक बाहर हैं।
इससे पहले सोनी ने सोमवार को विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा से मुलाकात कर निर्वाचन प्रमाण पत्रों और आवश्यक सभी प्रपत्रों की पूर्ति की। सोनी ने विधायकों को दी जाने वाली सुविधाओं की संपूर्ण जानकारी ली। इसके पूर्व विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा ने सोनी का पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया।