चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला, सरकार ने कवर्धा एसपी को हटाया, जानें कहां मिली नई जिम्मेदारी

 चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला, सरकार ने कवर्धा एसपी को हटाया, जानें कहां मिली नई जिम्मेदारी

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार,,,,

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। गृह विभाग ने पुलिस अधिकारियों के तबादले के आदेश शाम को जारी किए गए हैं। सरकार ने कवर्धा एसपी को भी हटा दिया है। कवर्धा एसपी राजेश अग्रवाल की जगह अब धर्मेंद्र छवई को जिले का नया एसपी बनाया गया है। राजेश अग्रवाल को कवर्धा हिंसा के बाद जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सरकार ने अभिषेक पल्लव की जगह राजेश अग्रवाल को जिले का नियुक्त किया था। अब उनका भी ट्रांसफर कर दिया गया है। बता दें कि कवर्धा राज्य के डेप्युटी और गृहमंत्री विजय शर्मा का गृह क्षेत्र है।

 

राजेश अग्रवाल को मिली नई जिम्मेदारी

राजेश अग्रवाल को कवर्धा जिले के एसपी पद से हटाकर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है। इसके अलावा सरकार ने मयंक गुर्जर को बीजापुर जिले का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। वहीं, पूजा कुमारी को दंतेवाड़ा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

 

पहले किस पद पर थे ये अधिकारी

 

अधिकारी का नाम वर्ममान पदस्थापना नवीन पदस्थापना

राजेश अग्रवाल पुलिस अधीक्षक, कवर्धा सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर

धर्मेंद सिंह छवई सेनानी, 15वीं वाहिनी, छत्तीसगढ़ सहस्त्र बल, बीजापुर पुलिस अधीक्षक, कवर्धा

मयंक गुर्जर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मोहला-मानपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीजापुर

पूजा कुमारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीजापुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दंतेवाड़ा

सीएम दे चुके हैं सख्त निर्देश

जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है। वह पहले अलग-अलग जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अधिकारियों के ट्रांसफर पर सरकार ने कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है। छत्तीसगढ़ में अपराध को लेकर सीएम साय अधिकारियों को सख्त निर्देश दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि कानून के खिलाफ काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। राजधानी रायपुर में अभी हाल ही में कई घटनाएं सामने आई थीं जिस पर विपक्ष ने सरकार को घेरा था।