दीपावली की रोशनी लेकर 25वें साल में पहुंचा हमर छत्तीसगढ़, 24 साल में पूरे किए विकास के संकल्प

 दीपावली की रोशनी लेकर 25वें साल में पहुंचा हमर छत्तीसगढ़, 24 साल में पूरे किए विकास के संकल्प

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

25वें साल के राजतिलक के उजाले के लिए बस एक दीया और हम सबको मिलकर जलाना है. छत्तीसगढ़ को सबसे बेहतर बनाना है.

 

 

 

 

रायपुर: 2024 की दीपावली शुख समृद्धि के साथ लोगों को खुशियों की बड़ी सौगात दे रही है. छत्तीसगढ़ बंटवारे के बाद अबकी बार यह बड़ी बात है जब छत्तीसगढ़ 25 साल का हो रहा है और उसके स्वागत के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में दीप जलाए जा रहे हैं. यह संयोग नहीं छत्तीसगढ़ को विकास की डगर पर ले जाने का एक संकल्प भी है. 24 साल पूरा करके छत्तीसगढ़ अपने 25वें साल में जा रहा है. 25वें साल में जाने से पहले उसका शानदार स्वागत दीपोत्सव के साथ हो रहा है. अब जबकी अपना राज्य 25 साल का हो रहा है तो उसके स्वागत में छत्तीसगढ़ के लिए जरूरी है सभी मिलकर एक दीया जरुर इसके विकास के नाम पर जाएं. साथ में प्रदेश के विकास का संकल्प भी दोहराएं.एक दीया 25वें साल में प्रवेश करने पर जलाएं: छत्तीसगढ़ के हर घर में खुशियां लेकर लक्ष्मी जी आएं. पूरा साल खुशियों से भरा रहे इस कामना के साथ सभी लोगों ने अपने अपने घरों की दहलीज पर मन्नत के कई दीये जलाये हैं. प्रदेश की जनता की हर मन्नत पूरी हो इसके लिए एक दीया राज्य के विकास के नाम पर सभी को रोशन करना चाहिए. अपना छत्तीसगढ़ शुक्रवार को 25वें साल में प्रवेश करने जा रहा है. छत्तीसगढ़ के विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम एक दीया जरुर जलाना है. नक्सलवाद के खात्मे और विकास के बढ़ते बस्तर में कदम को इस्तकबाल करने का वक्त है. हमें ये प्रण करना चाहिए की हमारे एक दीये की रोशनी से विकास का उजियारा फैलेगा, भय का अंधेरा खत्म होगा.

दीपोत्सव के बाद राज्योत्सव का संयोग: छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी बात है की इस बार छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस दीपोत्सव के बाद आ रहा है, इसलिए भी मन के संकल्प का एक दीया जलाना जरूरी है. दीया जलाना है छत्तीसगढ़ को विकास के डगर पर ले जाने के लिए. दीया जलाना है नक्सलवाद से मुक्ति के लिए. दीया जलाना है विकास को रोकने वाले डर से. दीया जलाना है भय, भूख और भ्रष्टाचार से निजात दिलाने लिए. दीया जलाना है छत्तीसगढ़ को बेहतर बनाने और बेहतर शिक्षा का माहौल खड़ा करने के लिए. दीया जलाना है हर हाथ को काम मिले इसके लिए. दीया जलाना है हर कोई निरोग रहे इसके लिए . दीया जलाना है छत्तीसगढ़ विकास की राह पर सरपट दौड़े इसके लिए.25वें साल के राजतिलक के उजाले का दीपक:छत्तीसगढ़ के 25वें साल का राजतिलक होने वाला है. दीपावली की संध्या पर जलाए गए दीये की रोशनी छत्तीसगढ़ को नया उजाला देगी, नई प्रेरणा देगी. 1 नवंबर 2024 छत्तीसगढ़ को 25वें साल में लेकर जा रहा है. ऐसे इस युवा छत्तीसगढ़ के लिए कुछ नया करने की जरूरत भी है. छत्तीसगढ़ के विकास का रास्ता साफ सुथरा रहे, चमकदार रहे, रोशनी से भरपूर रहे इसके लिए एक दीया हम सबको और जलाना है. छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी खूबी उसकी सादगी है.

छत्तीसगढ़ गांव में बसता है. 80 फ़ीसदी आबादी गांव में रहती है. पूरे भारत में धान का कटोरा छत्तीसगढ़ को कहा जाता है. यही इसके विकास का सबसे बड़ा आधार भी है.विकास के बनें साझीदार:छत्तीसगढ़ 24 साल पूरा करके 25वें साल का सफर शुरू करने जा रहा है. जरूरी है की हम विकास के इस संकल्प में साझीदार बनें. अपने मजबूत इरादों के साथ इस छत्तीसगढ़ को आगे लेकर जाएं. छत्तीसगढ़ का आने वाला 25वां साल और बेहतरीन हो इसके लिए संकल्प लेकर आगे बढ़ें.