जबलपुर में सड़क पर तीन हिस्सों में बंटा ट्रक, सड़क पर बिखर गई 20 लाख की मसूर दाल

 जबलपुर में सड़क पर तीन हिस्सों में बंटा ट्रक, सड़क पर बिखर गई 20 लाख की मसूर दाल

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

सड़क पर ट्रक तीन हिस्सों में और मसूर दाल पड़ी।

बगदरी फॉल के घाट से नीचे उतर रहा था।

पहिए और ट्रक का केबिन अलग हो गया।

भीड़ देख चालक ने एकाएक मोड़ दिया।

 

जबलपुर । पाटन के ग्राम कोनी के पास एक ट्रक सड़क दौड़ते वक्त तीन हिस्सों में बंट गया। घटना से ट्रक में लोड लाखों रुपये कीमत की मसूर दाल सड़क पर फैल गई। तड़के लगभग पौने चार बजे वह बगदरी फॉल के घाट से नीचे उतर रहा था। ट्रक रफ्तार में था। तभी ट्रक चालक की नजर सामने से आ रहे कुछ लोगों पर पड़ी। भीड़ देख चालक ने ट्रक को एकाएक मोड दिया।

 

 

जबलपुर होते हुए हैदराबाद जा रहा था

पाटन पुलिस ने बताया कि सागर महाराजपुर के देवरी निवासी दिनेश कोरी ने 16 चका ट्रक में 20 लाख रुपये कीमत की मसूर की दाल बुधवार को दमोह से लोड की। वह ट्रक लेकर जबलपुर होते हुए हैदराबाद जा रहा था। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

अलग-अलग हुए पुर्जे

ट्रक सड़क से उतरा, तो सबसे पहले उसमें लोड मसूर की दाल सड़क पर गिरना शुरू हुई और इसके साथ ही उसकी बाडी पूरी तरह से टूट गई। इसके बाद उसके पहिए और ट्रक का केबिन अलग हो गया। इस कारण लगभग 20 से 30 मीटर तक मसूर की दाल और उसकी बोरियां सड़क पर बिखर गई। घटना के तत्काल बाद चालक दिनेश ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।