छत्‍तीसगढ़ में दशहरा-दीवाली की छह-छह दिन की छुट्टियां, स्कूल-कॉलेजों में समर वेकेशन समेत 64 दिन रहेगी छुट्टी

 छत्‍तीसगढ़ में दशहरा-दीवाली की छह-छह दिन की छुट्टियां, स्कूल-कॉलेजों में समर वेकेशन समेत 64 दिन रहेगी छुट्टी

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

राज्य सरकार ने जारी की छुट्टियों की लिस्‍ट।

दशहरा में 7 से 12 अक्टूबर 2024 तक रहेगा अवकाश।

28 अक्टूबर से 2 नवंबर 2024 तक रहेगी दीवाली की छुट्टी।

23 से 28 दिसंबर तक यानि 6 दिन रहेगा शीतकालीन अवकाश।

 

रायपुर। राज्य सरकार ने स्कूल-कालेजों में दशहरा, दीपावली, शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन की छुट्टी की सूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार दशहरा, दीपावली और शीतकालीन अवकाश छह-छह दिन का रहेगा। इसके अलावा ग्रीष्मकालीन अवकाश 46 दिन का होगा। लोक शिक्षण संचालनालय के प्रस्ताव पर स्कूल-, बीएड-डीएड कालेजों व अन्य के लिए राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।

 

कब से कब तक रहेगा अवकाश

 

दशहरा: सात से 12 अक्टूबर 2024 तक छह दिन ।

 

दीवाली: 28 अक्टूबर से दो नवंबर 2024 तक छह दिन।

 

शीतकालीन अवकाश: 23 से 28 दिसंबर 2024 छह दिन।

 

ग्रीष्मकालीन अवकाश: एक मई से 15 जून 2025 तक 46 दिन।

 

कुल : 64 दिन का अवकाश रहेगा।