मानसून सत्र में विधानसभा घेरेंगे कांग्रेसी, मैराथन बैठक में दिग्‍गजों ने बनाई ये रणनीति

 मानसून सत्र में विधानसभा घेरेंगे कांग्रेसी, मैराथन बैठक में दिग्‍गजों ने बनाई ये रणनीति

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

राजीव भवन में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठ

बलौदाबाजार आगजनी, खाद-बीज, कानून अव्यवस्था पर प्रदेशभर से जुटेंगे

कांग्रेस की बैठक में नगरीय निकाय चुनाव सहित महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा

तारीख तय होने से पहले कांग्रेस में टिकट के लिए शक्ति प्रदर्शन का दौर शुरू

 

 

रायपुर। बलौदाबाजार आगजनी, खाद-बीज, कानून अव्यवस्था के मामले में छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस के पदाधिकारी व प्रदेशभर के कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे। 24 जुलाई को यह तारीख तय की गई है। कांग्रेस की मैराथन बैठक के दूसरे दिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राज्य स्तरीय बैठक में नगरीय निकाय चुनाव सहित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। साथ ही विधानसभा घेराव पर रणनीति बनी। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पदाधिकारियों से चर्चा की।

बैज ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अब हमको दक्षिण का चुनाव जीतना है भाजपा सरकार की छह माह का वादा खिलाफी दक्षिण के चुनाव में बड़ा मुद्दा है। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता डा. चरणदास महंत, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष धनेंद्र साहू, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

 

ढेबर समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन, मांगी टिकट

 

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को कांग्रेस में माहौल गरमाने लगा है। तारीख तय होने से पहले कांग्रेस में टिकट पाने शक्ति प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में उपचुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। बैठक शुरू होने से पहले ही राजीव भवन प्रत्याशी बनाने के नारे से गूंज उठा। ढेबर समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी।