UP के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा: टैंकर और बस की भिडंत में 18 यात्रियों की मौके पर मौत, 30 घायल

 UP के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा: टैंकर और बस की भिडंत में 18 यात्रियों की मौके पर मौत, 30 घायल

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

उन्नाव: यूपी में आज बड़ा हादसा हो गया है। जहां लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे टैंकर और डबल डेकर बस में भीषण भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में 18 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 30 घायल बताए जा रहे हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया हैं।

 

आपको बता दें हादसा इतना भीषण था, जहां टक्कर के बाद बस टुकड़ों में बट गई है। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम (DM) और एसपी (SP) घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे हैं। जिन्होंने पूरी जानकारी ली है। पूरी घटना बांगरमऊ कोतवाली के पास की बताई जा रही है।

 

मरने वालों 14 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चे

जानकारी के अनुसार हादसा सुबह 4:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बस लगातार कई बार पलटी खाकर क्षतिग्रस्त हुई। मरने वालों 14 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चे बताए जा रहे हैं।