नए सत्र से पहले अभिवावकों के लिए काम की खबर, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
छत्तीसगढ़ में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 18 जून से होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए लेटर भी जारी किया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार, नए शैक्षणिक में शाला प्रवेश उत्सव की शुरुआत होगी। छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने नया आदेश भी जारी किया है।
खत्म होने वाली हैं गर्मियों की छुट्टियां
18 जून से खुलेंगे प्रदेशभर में स्कूल
शाला प्रवेश कार्यक्रम की होगी शुरुआत
छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
रायपुर: गर्मियों की छुट्टियां अब खत्म होने वाली है। हालांकि अभी भी 3 सप्ताह का समय है स्कूल खुलने में। इसी बीच छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, छत्तीसगढ़ में स्कूल 18 जून से स्कूल खुलेंगे। स्कूल खुलने के साथ ही सभी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के गांव-गांव और शहरों में शाला प्रवेश उत्सव का प्रचार किया जाएगा। हालांकि नए शैक्षणिक सत्र में इस बार स्कूल आने वाले बच्चों को वेलकम पार्टी दी जाएगी।
स्कूल शिक्षा सचिव की तरफ से जारी आदेश में कई बातों का जिक्र किया गया है। कहा गया है कि छत्तीसगढ़ शासन का मकसद है कि छात्र-छात्राओं को स्वच्छ और सुंदर वातावरण में क्वालिटी के साथ एजुकेशन दिया जाए। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से शाला प्रवेश उत्सव की शुरुआत करने की घोषणा की गई है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभाग ने प्रचार-प्रसार की शुरुआत कर दी है।
10 जून तक स्कूल परिसरों की मरम्मत के निर्देश
स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी का आदेश सभी जिलों के कलेक्टर, सभी जिला मिशन संचालक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सभी प्रिंसिपल्स को दिए गए हैं। साथ ही आदेश में यह भी कहा गया है कि नए सत्र में स्कूल परिसर और भवन को आकर्षक बनाने के लिए साफ सफाई की जाए। स्कूलों की मरम्मत भी की जाए।
स्कूल परिसर को स्वच्छ बनाने के लिए साफ-सफाई के साथ आवश्यक पेंटिंग भी की जाए। पेंटिंग और मरम्मत जैसे कामों के लिए विभाग ने डेट लाइन भी तय की है। विभाग की तरफ से इसके लिए 10 जून तक का समय दिया गया है।
बोर्ड परीक्षा में प्राइवेट के बजाय सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन क्यों बढ़ रहा? जानिए 4 वजह
समर वेकेशन के बाद खुलेंगे स्कूलगर्मियों की छुट्टियों के बाद फिर से एक बार स्कूल खुलेंगे। इस कार्यक्रम के तहत स्कूल परिवार में जनप्रतिनिधि मुफ्त किताबें, ड्रेस, और पात्र स्टूडेंट्स को साइकिल भी वितरित करेंगे।