भीषण गर्मी से जल्‍द मिलेगी राहत, छत्‍तीसगढ़ में मानसून के एंट्री की IMD ने बता दी तारीख, जानिए रायपुर में कब देगा दस्‍तक

 भीषण गर्मी से जल्‍द मिलेगी राहत, छत्‍तीसगढ़ में मानसून के एंट्री की IMD ने बता दी तारीख, जानिए रायपुर में कब देगा दस्‍तक

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

मौसम विभाग ने इस साल मानसून के आगमन को लेकर पूर्वानुमान किया जारी

13 जून को बस्तर पहुंचेगा मानसून, 21 तक पूरे छत्‍तीसगढ़ में फैलेगा

 

 

रायपुर। मौसम विभाग ने इस साल मानसून के आगमन को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार छत्तीसगढ़ में मानसून सबसे पहले 13 जून को बस्तर पहुंचेगा। इसके बाद 16 जून को रायपुर और 21 जून तक पूरे प्रदेश को कवर करते हुए अंबिकापुर तक फैल जाएगा।

इससे पूर्व 2023 में मानसून ने 21 जून को बस्तर और रायपुर में प्रवेश किया था और 22 जून तक अंबिकापुर में इसकी धमक जा पहुंची थी। वहीं, मौसम विज्ञानियों के अनुसार केरल में दस्तक देने के बाद मानसून को छत्तीसगढ़ पहुंचने में अमूमन 14 से 15 दिनों का समय लगता है।

केरल में मानसून 31 मई को पहुंचने की संभावना जताई गई है। बता दें कि पांच साल पहले केरल से छत्तीसगढ़ में मानसून आने में 10 दिन का समय लगता था अब वह बढ़कर 14 से 15 दिन हो गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान से साफ है कि मानसून पिछली बार की तुलना में इस बार बस्तर सहित रायपुर और अंबिकापुर तक जल्दी पहुंच जाएगा। इसी बीच मौसम विभाग का आंकलन है इस बार पिछले वर्ष से अच्छी वर्षा होगी।

सामान्‍य से अधिक वर्षा की उम्मीद

मौसम विभाग द्वारा कुछ दिनों पूर्व जारी किए गए मानसून सहित वर्षा के पूर्वानुमान के अनुसार इस साल वर्षा 106 प्रतिशत होने की उम्मीद है। इस साल सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। इसका मुख्य कारण अलनीनो का कम होता असर कहा जा रहा है। जिसके कारण इस साल अच्छे मानसून की संभावना है। अच्छी बारिश से किसानों को फसल उत्पादन में काफी मदद मिलेगी।

 

बदल गई मानसून के आने की सामान्य तारीख

2021 के पहले तक रायपुर में मानसून आने की सामान्य तारीख 13 जून थी। उसके बाद 16 जून और जगदलपुर 8 जून से 13 जून और अंबिकापुर में कोई बदलाव नहीं होता दिखाई दे रहा है। 50 साल पूर्व के रिकार्ड का अध्ययन करके बदला गया था।

 

10 वर्षो में कब पहुंचा मानसून

 

वर्ष जगदलपुर रायपुर

2014 19 जून 19 जून

2015 13 जून 15 जून

2016 18 जून 19 जून

2017 14 जून 21 जून

2018 8 जून 26 जून

2019 15 जून 21 जून

2020 11 जून 12 जून

2021 10 जून 13 जून

2022 13 जून 16 जून

2023 21 जून 21 जून