मतदान को लेकर धार में गजब उत्साह, सुबह 6 बजे ही बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचे मतदाता

 मतदान को लेकर धार में गजब उत्साह, सुबह 6 बजे ही बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचे मतदाता

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

मतदान केंद्र के बाहर मतदान के लिए बड़ी संख्या में महिला पुरुष समय का इंतजार करते हुए

 

नालछा विकासखंड के मतदान केंद्र सराय पहुंचे मतदाता

सुबह 6 बजे मतदान करने पहुंचे बड़ी संख्या में मतदाता

करीब 300 से अधिक मतदाता पहुंचे मतदान केंद्र पर

 

मध्य प्रदेश धार/नालछा। जहां एक और तीन चरणों में मतदान के प्रतिशत को लेकर प्रशासन के चेहरे पर चिंता की लकीरें देखने को मिली थी, वहीं दूसरी तरफ चौथे चरण के मतदान को लेकर धार जिले के नालछा विकासखंड के मतदान केंद्र क्रमांक सराय में मतदाताओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला है मतदान करने के लिए सुबह 6:00 बजे से ही मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष पहुंच गए वहां मौजूद मतदान कर्मियों की टीम भी अलर्ट मोड पर नजर आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नालछा की सराय में अचानक मतदाताओं की भीड़ देखकर मतदान कर्मी भी आश्चर्य में पड़ गए देखते ही देखते मतदान केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष मतदाता मतदान के लिए पहुंच गए ऐसे में वहां मौजूद टीम के लोगों ने सभी को अलग-अलग कतार में लगाकर बैठाया।

1 घंटे तक किया इंतजार

इधर आयोग के निर्देश अनुसार सुबह 7:00 बजे से ही मतदान करने के निर्देश है ऐसे में सुबह 6:00 बजे जब मतदाता वहां पहुंचे तो उन्हें करीब 1 घंटे तक मतदान के लिए इंतजार करना पड़ा।

मतदान कर्मी पड़े आश्चर्य में

अभी तक क्षेत्र में जितने भी निर्वाचन हुए समय या निश्चित रूप से पहला मौका है कि सुबह 6:00 बजे इतनी संख्या में मतदाता मतदान के लिए पहुंचे हो इतनी भीड़ को देखकर वहां मौजूद सभी मतदान कर्मी में मौजूद अधिकारी आश्चर्य में पड़ गए इस बात की सूचना टीम के लोगों ने ऊपर आला अधिकारियों को भी की है।