कोरबा की चुनावी सभा में बोलीं प्रियंका – बघेल ने छत्तीसगढ़िया स्‍वाभिमान जगाया इसलिए उनपर सबसे ज्‍यादा हमला

 कोरबा की चुनावी सभा में बोलीं प्रियंका – बघेल ने छत्तीसगढ़िया स्‍वाभिमान जगाया इसलिए उनपर सबसे ज्‍यादा हमला

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथि नजदीक

स्टार प्रचारकों का दौरा शुरू हो गया है।

प्रियंका वाड्रा कोरबा लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में आमसभा लेंगी।

 

 

कोरबा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा कोरबा के चिरमिरी क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित कर रही हैं। प्रियंका गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

उन्‍होंने कहा कि भूपेश बघेल ने छत्‍तीसगढ़‍िया स्‍वाभिमान की बात की इसलिये उन पर सबसे ज्‍यादा हमला किया गया। उन्‍होंने चिरम‍िरी में कोयला खदान का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों को रोजगार मिले इसलिये इंदिराजी ने खदानों का राष्‍ट्रीयकरण करवाया।

प्रियंका ने अपने संबोधन में कांग्रेस के संकल्‍प पत्र की बातें गिनाई और कहा कि आज कई खदानें बंद हो गई हैं अथवा उनका निजीकरण कर दिया गया है। सभा को भूपेश बघेल ने भी संबोधि‍त किया।

लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही स्टार प्रचारकों का दौरा शुरू हो गया है। प्रियंका गांधी इससे पहले राजनांदगांव और कांकेर में चुनावी सभा को संबोधित कर चुकी हैं।

 

LIVE: Smt. @priyankagandhi ji addresses Nyay Sankalp Sabha in Korba, Chhattisgarh.https://t.co/T6HqaX9NzF

 

— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 2, 2024

 

कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा सभा की तैयारियां की गई। इसके अनुसार प्रियंका सुबह 11:45 पर बिलासपुर एयरपोर्ट पहुंची। वहां से रवाना होकर चिरमिरी में आयोजित सभा में शामिल हुई। वे इसके बाद कोरबा से बिलासपुर के लिए रवाना होंगी और बिलासपुर से मध्य प्रदेश दौरे के लिए रवाना हो जाएंगी।