गर्मियों की छुट्टियों के बीच रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, रेलवे ने इन 14 ट्रेनों को किया रद, सफर से पहले चेक कर लें लिस्‍ट

 गर्मियों की छुट्टियों के बीच रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, रेलवे ने इन 14 ट्रेनों को किया रद, सफर से पहले चेक कर लें लिस्‍ट

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

27 से 30 अप्रैल तक 14 ट्रेनें रद

 

सालेकसा स्टेशन से जोड़ी जाएगी लाइन-

 

रायपुर,, गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही लोग घूमने फिरने का प्‍लान बनाते हैं, लेकिन रेलवे ने यात्रियों की समस्‍या बढ़ा दी है। दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन को सालेकसा रेलवे स्टेशन से जोड़ने का कार्य के लिए इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा। इस इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग कार्य में नान इंटरलोंकिंग का कार्य 27 से 30 अप्रैल तक किया जाएगा। इसके लिए 14 ट्रेनें को रद कर दी है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद

 

दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल। गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल। डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल। गोंदिया से छूटने वाली 08712 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल। गोंदिया से छूटने वाली 08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल। नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 08756 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल। रामटेक से छूटने वाली 08751 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल। इतवारी से छूटने वाली 08754 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल।

रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल। नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 08714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल। बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल।

28 अप्रैल से एक मई तक रद रहने वाली ट्रेनें

 

28 अप्रैल से एक मई तक गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल। 28 अप्रैल से एक मई तक इतवारी से छूटने वाली 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।