किसान आंदोलन: हरियाणा के 15 जिलों में धारा-144 लागू, दिल्ली की सीमाएं कंटीली तारों से सील
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
इंटरनेट सेवाएं बंद
नई दिल्ली। किसान संगठन और विभिन्न किसान यूनियन अपनी मांगों को लेकर ‘दिल्ली चलो’ मार्च का आह्वान किया है. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बड़ी तादाद में किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. ऐसे में सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है.कंटीली तारों से बैरिकेडिंग करने के साथ ही कंटीली तारें भी लगाई गई हैं. किसान आंदोलन को लेकर पंजाब और हरियाणा में खासी हलचल है. दिल्ली कूच से रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने जबरदस्त सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं.हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर पुलिस ने सड़कों को खोद दिया है. साथ ही कीले और अन्य बंदोबश्त किए हैं. फिलहाल, हरियाणा के पंद्रह जिलों में धारा 144 लगाई गई है. इसी तरह सात जिलों में इंटरनेट (Internet Ban) सेवा को बंद किया गया है. राजधानी चंदीगढ़ में 60 दिन के लिए धारा 144 लगाई गई है।