मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में धमाकों के बाद भीषण आग, पूरा इलाका हो गया खाक, 6 मौतें, 59 लोग झुलसे

 मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में धमाकों के बाद भीषण आग, पूरा इलाका हो गया खाक, 6 मौतें, 59 लोग झुलसे

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ है. धमाके के बाद आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 59 लोग झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

मध्य प्रदेश।,मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पटाखा की एक फैक्ट्री से भीषण विस्फोट हुआ है. ये विस्फोट इतना भीषण था कि पूरा इलाका जलकर खाक हो गया है. इसमें छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 59 लोग झुलस गए हैं. जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने आपात बैठक बुलाई है और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं.

पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें अलग-अलग जिलों से हरदा पहुंच रही हैं. इसके अलावा 50 एम्बुलेंस भी हरदा पहुंच गई हैं. वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गृह सचिव से पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी है.

हालांकि इस घटना ने एक बार रिहायशी इलाकों में पटाखा फैक्ट्री स्थापित होने पर सवाल खड़े हो गए हैं. अभी भी वहां चिंताजनक स्थिति बनी हुई है. हरदा के आस-पास जितने भी जिले हैं, वहां से दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया है.

हरदा जिले में चुनावी सभा संबोधित करते राहुल गांधी.
अंग्रेजी पढ़ने से आदिवासियों को रोक रही बीजेपी: राहुल गांधी
जानकारी के मुताबिक, बैरागढ़ इलाके में आसपास के घरों को भी बहुत नुकसान पहुंचा है. इस इलाके में छतों पर अवैध तरीकों से पटाखे बनाए जाते हैं. इसके अलावा बताया जा रहा है कि हादसे के समय 50-60 लोग मौजूद थे. अभी भी ऐसी आशंका है कि लोग वहां फंसे हुए हैं.
हरदा जिले के कलेक्टर ने बताया, “आज सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. बचाव अभियान चल रहा है. छह लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 59 अन्य घायल हैं. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और गंभीर रूप से घायल मरीजों को भोपाल और इंदौर शिफ्ट किया जा रहा है.”