पहले पी शराब, फिर गया रेड लाइट एरिया… जूनियर डॉक्टर को शिकार बनाने से पहले आरोपी ने क्या-क्या किया।
पहले पी शराब, फिर गया रेड लाइट एरिया… जूनियर डॉक्टर को शिकार बनाने से पहले आरोपी ने क्या-क्या किया।
कोलकाता।कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर मामले का मुख्य आरोपी संजय रॉय के बारे में नया खुलासा हुआ है. 9 अगस्त को डॉक्टर का शव मिलने के एक दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद ये केस राज्य पुलिस से सीबीआई के पास चला गया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि संजय रॉय अपने एक दूसरे साथी के साथ 8 अगस्त की आधी रात के बाद सोनागाछी गया था. ये उत्तरी कोलकाता का ‘रेड लाइट एरिया’ है. उन्होंने बताया कि इस रात को आरोपी रॉय ने शराब भी पी रखी थी. सोनागाछी पहुंचने पर रॉय का साथी वेश्या के घर में घुसा, जबकि संजय बाहर खड़ा रहा.
सोनागाछी के बाद चेतला रेड लाइट एरिया पहुंचे
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये भी बताया कि सोनागाछी के बाद ये दोनों रात करीब 2 बजे दक्षिण कोलकाता के एक और रेड लाइट एरिया चेतला में गए और यहां भी वही घटनाक्रम हुआ. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने नशे की हालत में वहां से गुजर रही एक महिला को भी छेड़ा. उसने एक महिला को फोन करके उसकी न्यूड पिक्चर भी मांगीं.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज पहुंचकर क्या किया?
संजय रॉय का साथी किराए की कमर्शियल बाइक लेकर घर चला गया. इस बीच, संजय को सुबह करीब 3.50 बजे आरजी कर अस्पताल के ट्रॉमा यूनिट के आसपास घूमते हुए देखा गया. संजय नशे की हालत में ऑपरेशन थियेटर में दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा. वो सुबह करीब 4.03 बजे अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा और फिर सीधे तीसरी मंजिल पर सेमिनार हॉल में चला गया.
पुलिस पूछताछ के दौरान संजय ने कबूल किया कि उसने ट्रेनी डॉक्टर को तब देखा जब वह गहरी नींद में थी. सूत्रों के मुताबिक, उसने पुलिस के सामने कबूल किया कि वह “उस पर कूद पड़ा और उसके साथ बलात्कार किया.”
घटना से पहले शराब पीते हुए देखी अश्लील फिल्म
सूत्रों ने पहले बताया था कि क्राइम वाली रात करीब 11 बजे संजय रॉय शराब पीने के लिए अस्पताल के पीछे एक जगह गया था और वहां शराब पीते हुए वह अश्लील फिल्म देखी. पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि रॉय उस रात कई बार अस्पताल परिसर में घुसा था. इस बीच, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सोमवार को कोलकाता की एक अदालत से संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट करने की इजाजत मिल गई.