जबलपुर के रेलवे अधिकारी डबल मर्डर मे मुख्‍य आरोपित के साथ जाती नजर आई नाबालिग बेटी, ऑनलाइन मंगवाए थे दो धारदार हथियार

 जबलपुर के रेलवे अधिकारी डबल मर्डर मे मुख्‍य आरोपित के साथ जाती नजर आई नाबालिग बेटी, ऑनलाइन मंगवाए थे दो धारदार हथियार

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

पहला चित्र बेटे के साथ रेल कार्यालय अधीक्षक। दूसरे चित्र में फुटेज में किसी के साथ जाती नजर आई बेटी

 

 

हत्या से पहले दो दिन से साथ घूम रहे थे आरोपित और मृतक की बेटी

रेलवे मिलेनियम कालोनी में रेल कार्यालय अधीक्षक व उसके बेटे की हत्या को याेजनाबद्ध तरीके से अंजाम देने का शक बढ़ा

पुलिस को चकमा देकर फरार हुए आरोपित और मृतक की लापता बेटी का वारदात के दो दिन बाद भी नहीं चला पता

 

 

जबलपुर। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रेल कार्यालय अधीक्षक और उसके आठ वर्षीय बेटे की हत्या के मामले की जांच कर रही पुलिस को सनसनीखेज जानकारी मिली है। सूत्रों के अनुसार जांच में पता चला है कि दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपित मुकुल सिंह ने दो धारदार हथियार ऑनलाइन बुक किए थे।

 

आरोपित के स्वजन और दाेस्तों से पूछताछ में कुछ जानकारियां मिलने के बाद पुलिस ने मिलेनियम कालोनी में सर्चिंग की है। इसमें एक धारदार हथियार आरोपित के रेलवे मिलेनियम काॅलोनी स्थित आवास के गैराज के पास बरामद किया गया है। इसे एक कवर में आरोपित ने छिपाकर रखा था। ऑनलाइन मंगाया गया दूसरा धारदार हथियार अभी नहीं मिला है।

 

आरोपित वारदात के दिन जब राजकुमार के घर गया था, तो एक बैग उसके साथ था। आशंका है कि इसी बैग में वह धारदार हथियार रखा था, जिसका हत्या करने में प्रयोग किया गया है। आरोपित इतना शातिर है कि फिंगर प्रिंट ना आए इसलिए ग्लव्स पहना हुआ था।

 

 

इस वारदात में पुलिस जैसे-जैसे पुलिस के हाथ में साक्ष्य और महत्वपूर्ण जानकारियां आ रही हैं, सुनियोजित तरीके से हत्याकांड को अंजाम दिए जाने की आशंका बढ़ रही है। इधर, पुलिस ने फरार आरोपित और लापता बेटी तक पहुंचने के लिए आसपास के राज्यों की पुलिस से भी मदद मांगी है। आरोपित की मां कुछ दिन पहले आगरा गई है। पुलिस की एक टीम आगरा भी गई है। पूछताछ और जांच में मिली जानकारी के आधार पर दोनों को पता लगाने के लिए अलग-अलग शहरों में भी पुलिस ने डेरा डाल दिया है।

 

घर में मिले थे रक्तरंजित शव

 

 

जबलपुर रेल मंडल में कार्यालय अधीक्षक राजकुमार विश्वकर्मा (52) अपने बेटे तनिष्क (8) और नाबालिग बेटी के साथ मिलेनियम कालोनी में ब्लाक 363/3 रहते थे। राजकुमार और उनके बेटे का शुक्रवार को घर में रक्तरंजित शव मिला था। दोनों की भारी वस्तु और धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या की गई थी। हत्या में मुख्य आरोपित पड़ोस में रहने वाला युवक मुकुल सिंह है। आरोपित मुकुल की मृतक की बेटी से गहरी दोस्ती है। वारदात के बाद से आरोपित फरार है। वारदात से पहले और बाद में मृतक की नाबालिग बेटी आरोपित के साथ ही देखी गई है। घटना से पहले दोनों एक साथ दिन में भेड़ाघाट घूमने भी गए थे।

 

आरोपित के घर की तलाशी

 

दोहरे हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस की एक टीम ने मुख्य आरोपित के घर की तलाशी भी ली है। मुख्य आरोपित का घर ब्लाक 361-1, मृतक के घर के बाजू में है। आरोपित का पिता राजपाल सिंह जबलपुर रेल मंडल में संरक्षा विभाग में कार्यालय अधीक्षक है। वह मिलेनियम कालोनी में पत्नी, आरोपित सहित अपने दो बेटे और बेटी के साथ रहते है। वारदात की सूचना मिलने के बाद आरोपित का परिवार गायब हो गया था। बाद में पुलिस ने आरोपित के पिता और बड़े भाई का पता लगाकर उनसे पूछताछ की। बड़े भाई ने आरोपित के संबंध में कुछ जानकारियां दी है। आरोपित के दोस्तों से भी पूछताछ हुई है। ऑनलाइन मंगाए गए धारदार हथियार को ढूंढने के लिए आरोपित का घर खंगाला गया, लेकिन हथियार बरामद नहीं हुआ।

 

चांडक चौक में मोबाइल कर लिया बंद

 

हत्याकांड में मुख्य आरोपित ने जबलपुर से फरार होते हुए समय अपने मोबाइल फोन को घर में छोड़ दिया था। मृतक की बेटी का फोन पर भी घर पर ही मिला है। लेकिन घर छोड़ने के बाद मृतक की बेटी मृत मां का पुराना मोबाइल फोन उपयोग कर रही थी। इसमें अंतिम बार कटनी के चांडक चौक स्थित मोबाइल टावर में लोकेशन ट्रेस हुई है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में आरोपित और मृतका की बेटी एक साथ कटनी के चांडक चाैक में उतरते दिखते है। वहां से रिक्शा में बैठकर दोनों गायब हो गए। यहीं से मृतका की बेटी का मोबाइल फोन भी बंद हो गया।

 

ऑनलाइन एप सहित अन्य जानकारी जुटा रहे

 

आरोपित के ऑनलाइन धारदार हथियार मंगाने की जानकारी ने पुलिस के कान खड़े कर दिए हैं। इससे पहले भी कुछ वारदात में चाइनीज चाकू सहित अन्य धारदार हथियार की ऑनलाइन डिलेवरी की जानकारी सामने आई थी। तब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियों को हथियारों की डिलेवरी रुकवाने की कसरत की थी। दोहरे हत्याकांड की जांच में ऑनलाइन कोण आने के बाद पुलिस शहर में ऑनलाइन कंपनियों के स्थानीय प्रतिनिधियों व उनके डिलेवरी ब्वाइज की जानकारी जुटा रही है। यह जानकारी भी खंगाली जा रही है कि धारदार हथियार की बुकिंग के लिए किस ऑनलाइन प्लेटफार्म का उपयोग किया गया है। यह कब बुक किया गया था और डिलेवरी कब और किसने की है।

 

यह पहेली उलझन भरी

 

वारदात से लेकर उसके बाद तक आरोपित और मृतका की बेटी एक साथ नजर आ रहे है। बेटी ने हत्या के बाद घर से बाहर आकर दूध लिया था। इससे शक है कि हत्याकांड के बाद आरोपित और मृतका की बेटी ने वहीं पर चाय-नाश्ता किया है। दोनों हत्याकांड को अंजाम दिए जाने के बाद लगभग चार घंटे तक वहीं पर थे। इससे आरोपित के साथ मृतक की बेटी की भूमिका संदिग्ध है।

यह बात हैरान कर रही है कि यदि सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से हुआ है तो मृतका की बेटी सुबह 8.30 बजे हत्या होने का वाइस मैसेज करने के बाद भी कई घंटे तक घर में ही रही। मोबाइल पर आए वाइस मैसेज के बाद पड़ोसी दोपहर लगभग 12 बजे सक्रिय हुए थे। जबकि आरोपित और मृतक की बेटी 12:30 बजे घटनास्थल से बाहर निकले है। यदि वाइस मैसेज पर तुरंत कार्रवाई होती तो वे धरे जा सकते थे।