रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को नहीं लगना पड़ेगा लाइनों में, QR कोड स्कैन कर बुक सकेंगे ट्रेन टिकट

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को नहीं लगना पड़ेगा लाइनों में, QR कोड स्कैन कर बुक सकेंगे ट्रेन टिकट
यात्रियों को इस एप के जरिए टि कट खरीदते समय अपनी यात्रा के स्टेशन की जानकारी भरनी होगी। यात्री को यह भी बताना होगा कि आप कहां से यात्रा शुरू कर कर रहे हैं और आपको कहां तक जाना है। इतनी ही यूटीएस ऐप में पेमेंट के लिए यूपीआई जैसे डिजिटल पेमेंट ऑप्शन भी मौजूद हैं।
नई दिल्ली।भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहां जाता है। देश भर में हर दिन लाखों लोग रेल के जरिए यात्रा करते है। रेलवे यात्रियों को सफर के दौरान कई प्रकार की सुविधाएं भी मुहैया करवाता है। भारतीय रेलवे भी यात्रियों बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार काम कर रहा है। रेलवे ने हाल ही में ऐसी ही एक सुविधा शुरू की है, जिसके चलते यात्रियों अब जनरल खरीदने के लिए टिकट काउंटर पर लंबी-लंबी कतारों में लगने की जरूरत नहीं पड़ती। अब लोग यूपीआई जैसे डिजिटल पेमेंट मोड से भी जनरल टिकट खरीद सकते है।
पहले यात्रियों को जनरल टिकट लेने के लिए रेलवे स्टेशन पर लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ता था। इसमें यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी भीड़ वाले समय के दौरान होती थी। इस दौरान न केवल यात्रियों का समय बर्बाद होता था बल्कि उन्हें कई प्रकार की परेशानी भी झेलना पड़ती थी। लेकिन अब यात्री घर बैठे-बैठे ‘UTS ऑन मोबाइल’ ऐप डाउनलोड करके कुछ ही मिनटों में जनरल टिकट बुकिंग कर सकते हैं।
यात्रियों को इस एप के जरिए टिकट खरीदते समय अपनी यात्रा के स्टेशन की जानकारी भरनी होगी। यात्री को यह भी बताना होगा कि आप कहां से यात्रा शुरू कर कर रहे हैं और आपको कहां तक जाना है। इतनी ही यूटीएस ऐप में पेमेंट के लिए यूपीआई जैसे डिजिटल पेमेंट ऑप्शन भी मौजूद हैं।
यात्री एप से टिकट खरीदते समय गूगल पे,फोन पे और पेटीएम जैसे डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म से भुगतान कर सकते हैं। टिकट के बुकिंग होने के बाद यात्रियों को टिकट मोबाइल पर ही मिल जाता है। जिसे यात्री स्टेशन पर दिखाकर आसानी से एंट्री ले सकते हैं। अगर यात्री चाहें तो इसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं।
यात्रा सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे ने स्टेशनों पर भी जगह-जगह यूटीएस ऐप डाउनलोड करने के लिए क्यूआर कोड डिस्प्ले किए हैं। ताकि यात्री इन्हें स्कैन कर सीधे ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल सकें और टिकट बुक कर लें। मोबाइल टिकट चेकिंग के दौरान टीटीई मोबाइल या एसएमएस पर दिखाए गए टिकट को स्वीकार करते हैं। इससे नकली टिकट की संभावनाएं भी काफी हद तक खत्म हो गई हैं।